चीन के स्मार्टफोन निर्माता Oppo ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन R17 Pro की कीमत में Rs 6,000 की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को दिसम्बर में Rs 45,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था और अब यह स्मार्टफोन Rs 39,990 की कीमत में उपलब्ध हो गया है। Xiaomi, Samsung, और Vivo द्वारा अपने नए स्मार्टफोंस लॉन्च करने के बाद ही Oppo ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमतें कम कर दी गई हैं। Xiaomi ने भी हाल ही में अपने Redmi Note 7 और Note 7 Pro को लॉन्च किया गया है।
Samsung ने करीब के महीने के अन्दर देश में अपने छह स्मार्टफोंस लॉन्च कर दिए हैं। इन स्मार्टफोंस में Galaxy M10, M20, और M30 तथा Galaxy A सीरीज़ के Galaxy A10, A30, और A50 डिवाइसेज़ शामिल हैं। Vivo की बात करें तो कुछ समय पहले कम्पनी ने भारत में Vivo V15 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
Oppo R17 Pro को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर नई कीमत Rs 39,990 के साथ उपलब्ध हैं।
R17 Pro के अन्य स्पेक्स की बात करें तो यह 6.4 इच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है जिसमें वॉटर ड्रॉप नौच दिया गया है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.5% है और इसे कोर्निंग के लेटेस्ट गोरिला ग्लास 6 से प्रोटेक्शन दिया गया है। ड्यूल सिम के साथ Oppo R17 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर रन करता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यूज़र्स को इस डिवाइस में 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिल रहा है।
कैमरा सेट-अप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर तीन रियर कैमरा दिए गए हैं। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा, जिसका अर्पचर/1.5-2.4 है। दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जो अर्पचर एफ/2.6 के साथ आता है वहीं तीसरा सेंसर TOF 3D स्टीरियो कैमरा है। फोन में एफ/2.0 अपर्चर का 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेट-अप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, ड्यूल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड के साथ आता है।
Oppo R17 Pro को 3700 एमएएच बैटरी क्षमता के साथ मार्किट में उतारा गया है जो सुपर VOOC टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। Oppo R17 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में यूज़र्स को 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.6×74.6×7.9 मिलीमीटर वज़न 183 ग्राम है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!