Oppo अपनी Vivo Nex सीरीज़ के स्मार्टफोन की तरह एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो कि समान पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस होगा। हाल ही में लीक हुई एक तस्वीर से संकेत मिलते हैं कि यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस होगा और डिवाइस एंड्राइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.0 पर काम करेगा। यह फोन Oppo R19 या Oppo F11 के नाम से आ सकता है। लीक हुई तस्वीरों से डिवाइस के फ्रंट और बैक के डिज़ाइन की जानकारी मिलती है।
टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने ट्विटर के ज़रिए पोस्ट साझा किया है जिससे पता चलता है कि यह आगामी फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। सेल्फी कैमरा को फोन के टॉप पर एक किनारे पर रखा गया है और यह सेंटर से बाहर आता है। Vivo Nex के पॉप-अप सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें कैमरा बाईं ओर से बाहर आता है। डिवाइस के बॉटम में काफी पतला चिन मौजूद है।
फोन को एक ग्लॉसी रिफ्लेक्टिव पैनल दिया गया है और बैक पैनल पर वर्टिकल डुअल कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और ऐसा सिम ट्रे को देखकर लगता है कि यह डिवाइस हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। टिप्स्टर के मुताबिक इस डिवाइस को Oppo R19 या Oppo F11 के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
यह डिवाइस Oppo R19 स्मार्टफोन की होने की संभावना अधिक है क्योंकि एक पिछली रिपोर्ट में सामने आया था कि Oppo R19 एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। पिछली रिपोर्ट में यह भी सामने आया था कि डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को एड किया जाएगा लेकिन नई तस्वीरों में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर देखा जा सकता है।
Oppo ने हाल ही में यह जानकारी भी साझा की थी कि फ़रवरी के पहले हफ्ते में भारत में कम्पनी अपनी K-सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन Oppo K1 लॉन्च करेगी और उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस को 20,000 रूपये की श्रेणी में लॉन्च किया जाएगा।