Oppo अपनी पॉपुलर Reno सीरीज़ के अगले जनरेशन के स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है. खबरों के मुताबिक, कंपनी Oppo Reno 15 सीरीज़ पर काम शुरू कर चुकी है, जिसमें तीन मॉडल – Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro+ शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह सीरीज़ 2025 की आखिरी तिमाही में चीन में लॉन्च हो सकती है. भारत में इसकी लॉन्चिंग 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. ये फोन इस साल लॉन्च हुई Oppo Reno 14 सीरीज़ के सक्सेसर होंगे.
टिप्स्टर योगेश ब्रार ने X पर बताया कि Oppo ने Reno 15 सीरीज़ की टेस्टिंग भारत समेत कई अहम बाजारों में शुरू कर दी है. अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो भारत में इसका लॉन्च चीन में डेब्यू के तुरंत बाद हो सकता है. बताया जा रहा है कि चीन में ओप्पो इस सीरीज़ को नवंबर 2025 में पेश कर सकती है. यह टाइमलाइन ओप्पो के पारंपरिक लॉन्च शेड्यूल से मेल खाती है.
लीक डिटेल्स के अनुसार, नई Reno 15 सीरीज़ में पिछले मॉडल्स की तुलना में कई अहम हार्डवेयर अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. कहा जा रहा है कि Reno 15 और Reno 15 Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500 चिपसेट दिया जा सकता है, जो कि सितंबर में लॉन्च हुआ एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है.
वहीं, Reno 15 Pro+ मॉडल में 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है, जो पेरिस्कोप लेंस के साथ आएगा. इससे ज़ूम क्वालिटी में सुधार होगा. इसके अलावा, ओप्पो अपने नए इमेज प्रोसेसिंग एल्गोरिथ्म के जरिए कलर एक्युरेसी और लो-लाइट फोटोग्राफी को भी बेहतर बना सकती है.
डिस्प्ले की बात करें तो Reno 15 में 6.3-इंच का पैनल, जबकि Reno 15 Pro में 6.8-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. दोनों ही डिवाइस हाई रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट के साथ आ सकते हैं. अन्य लीक डिटेल्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 10,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है, जो अब तक की सबसे पावरफुल Reno सीरीज़ में से एक बनेगी.
कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि Oppo Reno 15 की कीमत भारत में लगभग 40,000 रुपए के आसपास हो सकती है, जबकि Pro वेरिएंट की कीमत 55,000 रुपए तक जा सकती है. हालांकि, यह सभी कीमतें अनुमानित हैं और कंपनी की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत गिर पड़ी धड़ाम.. अगर अभी नहीं लिया तो फिर नहीं मिलेगा ऐसा सुनेहरा मौक़ा