पिछले महीने ही Oppo ने A5s स्मार्टफोन को ताइवान में लॉन्च किया था और अब कुछ ही दिन बाद कंपनी ने एक और स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि यह लेटेस्ट लॉन्च यानी Oppo A7n, Oppo A5s का ही मॉडिफाइड वर्ज़न है। फलहाल कंपनी ने अभी तक इस फ़ोन की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। आपको बता दें कि वैसे तो Oppo के दोनों स्मार्टफोन यानी A7n और A5s, एक जैसे ही हैं लेकिन दोनों स्मार्टफोन में रैम और सेल्फी कैमरे का अंतर आपको देखने को मिलेगा। Oppo A7n जहां 4जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है वहीं Oppo A5s स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
कीमत की बात करें तो Oppo A7n फ़ोन की कीमत चीन में आधिकारिक लिस्टिंग के तहत CNY 1,499 यानी लगभग 15,300 रखी गयी है। यह फ़ोन आपको Lake Light Green कलर ऑप्शन में मिलता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक ओप्पो के इस फ़ोन A7n की उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है।
स्पेक्स की बात करें तो Oppo A7n में आपको 6.2 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Helio P35 SoC मिलता है। ये स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा (13+2 मेगापिक्सल) सेटअप के साथ आता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2.1 मिलता है। सेक्युरिटी फीचर के तौर पर इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर डिवाइस के बैक पर दिया गया है। साथ ही फोन में कंपनी ने 4,230mAh वाली बैटरी दी है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Oppo Reno के नए क्रिएटिव आर्टवर्क टीज़र आए सामने
Oppo के नए फोन का पेटेंट आया सामने, डुअल फ्रंट कैमरा के लिए मोटोराइज्ड सेटअप किया जाएगा पेश