चीनी स्मार्टफोन निर्माता OPPO जल्द अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का यह आगामी फोन K सीरीज़ के तहत आएगा और इसे Oppo K9 नाम दिया जाएगा। कंपनी इसे 6 मई को लॉन्च करने वाली है। स्मार्टफोन को भारत में 6 मई को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स के साथ आएगा जिसमें ट्रिपल कैमरा आदि शामिल है।
Oppo K9 स्पेक्स
Oppo K9 स्मार्टफोन में पंच-होल डिज़ाइन और पतले बेज़ेल वाली 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में इन-डिसपालय फिंगरप्रिंट सेन्सर भी मिल रहा है। फोन के रियर पर 09-K Super Performance बैजिंग दी गई है। प्रॉसेसर की बात करें तो डिवाइस स्नैपड्रैगन 870 या डाइमेंसिटी 1100 चिपसेट के साथ आ सकता है। इसके अलावा, यह फोन एंडरोइड 11 पर आधारित कलर OS 11 पर काम करेगा। फोन में 8GB रैम व 128GB स्टोरेज मिलने की संभावना है। यूजर्स को डिवाइस में 2100mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
फोटोग्राफी के लिए Oppo K9 के बैक पैनल पर एक LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा अन्य दो कैमरा के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। कनैक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, 5G और टाइप-C पोर्ट दिया गया है।