Oppo K7x को कंपनी की ओर से ओप्पो के नए 5G स्मार्टफ़ोन या ऐसा भी कह सकते हैं कि लेटेस्ट Oppo 5G स्मार्टफ़ोन के तौर पर चीन के बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है। इस मोबाइल फोन के बारे में पिछले महीने कुछ जानकारी सामने आई थी लेकिन अब इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। Oppo K7x में आपको कुछ खास फीचर्स भी मिल रहे है, इन फीचर्स में एक क्वाड-कैमरा सेटअप और ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मिल रहा है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन दो अलग अलग रंगों के अलावा सिंगल रैम और स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है।
Oppo K7x को चीन के बाजार में CNY 1,499 यानी लगभग Rs 16,700 की कीमत में एक ही वैरिएंट यानी 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में लॉन्च कर दिया गया है। इस मोबाइल फोन को ब्लैक मिरर और ब्लू शैडो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए भी लाया जा चुका है, साथ ही बता देते है कि फोन की सेल 11 नवम्बर को शुरू हो जाने वाली है। अभी की चर्चा करें तो इस बारे में कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है कि आखिर इस मोबाइल फोन को भारत के बाजार में सेल के लिए कब लाया जाने वाला है, या इसकी सेल कब होने वाली है।
Oppo K7x मोबाइल फोन को एंड्राइड 10 के साथ कलरOS 7.2 पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा स्क्रीन पर आपको कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में यानी Oppo K7x में आपको ओक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 720 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 6GB की LPDDR4x रैम मिल रही है।
अगर हम फोटोग्राफी आदि की बात करते हैं तो इस मोबाइल फोन में यानी Oppo K7x में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का ब्लैक और वाइट सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है, इसे आप होल-पंच कटआउट पर देख सकते हैं।
मोबाइल फोन में आपको 128GB की नॉन-एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की 30W की फ़ास्ट चार्जिंग मिल रही है। हालाँकि इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको ड्यूल बेंड वाई-फाई, ड्यूल मोड 5G और GPS आदि के अलावा काफी कुछ मिल रहा है।