ओप्पो ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro लॉन्च कर दिए हैं. इन स्मार्टफोन्स को खासतौर पर पावरफुल परफॉर्मेंस और गेमिंग अनुभव को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. दोनों फोन्स में 7,000mAh की बड़ी बैटरी, इनबिल्ट फैन के साथ एक्टिव कूलिंग सिस्टम और दमदार प्रोसेसर दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये हैंडसेट IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग्स के साथ वॉटर रेसिस्टेंट भी हैं. आइए इन दोनों के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं. साथ ही इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में भी जानेंगे.
दोनों फोन्स में 6.80 इंच की 1.5K AMOLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स की ग्लोबल ब्राइटनेस मिलती है. Oppo K13 Turbo में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8450 चिपसेट मिलता है, जबकि K13 Turbo Pro को स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर से लैस किया गया है.
दोनों फोन्स में 7000 sqmm वेपर चैंबर (VC) कूलिंग यूनिट और इनबिल्ट फैन मौजूद हैं, जो लंबे समय तक गेमिंग के दौरान भी डिवाइस को ठंडा रखने का दावा करते हैं. Oppo के अनुसार, इनका कूलिंग इंजन पहले के मुकाबले 20 प्रतिशत बेहतर हीट डिसिपेशन प्रदान करता है. Oppo K13 Turbo Pro में LPDDR5X रैम के साथ UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है, जबकि Oppo K13 Turbo में UFS 3.1 स्टोरेज विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें: देसी कंपनी का Dragon Phone इस दिन होगा लॉन्च, कम कीमत में दमदार फीचर
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है. वहीं, फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. बैटरी की बात करें तो दोनों डिवाइसेज में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि ये फोन लगातार तीन घंटे तक हीट कंट्रोल के साथ गेमिंग अनुभव दे सकते हैं.
दोनों ही स्मार्टफोन्स Android 15 आधारित ColorOS 15.0 पर चलते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इनमें डुअल नैनो सिम, 5G, 4G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.
अब बात करें कीमत की तो Oppo K13 Turbo की शुरुआती कीमत CNY 1,799 (लगभग ₹21,600) है, जो 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है. 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग ₹24,000) और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग ₹27,600) रखी गई है. यह फोन Black Warrior, Knight White और Purple No. 1 (चीनी से ट्रांसलेटेड) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
वहीं, Oppo K13 Turbo Pro की कीमत CNY 1,999 (लगभग ₹24,000) से शुरू होती है जो 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। इसके 16GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 2,199 (लगभग ₹26,400), CNY 2,399 (लगभग ₹28,800) और CNY 2,699 (लगभग ₹32,500) है। यह स्मार्टफोन Black Warrior, Knight Silver और Purple No. 1 (चीनी से ट्रांसलेटेड) रंगों में लॉन्च किया गया है।
दोनों स्मार्टफोन्स Oppo की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी सेल 25 जुलाई से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: लोगों को मौत के घाट उतार रही ऑनलाइन गेमिंग! सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई, महाराष्ट्र सरकार ने उठाया सख्त कदम