OPPO K13 5G gets price drop under Rs 15000 on Flipkart Diwali Sale
Oppo ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Oppo K13 5G लॉन्च कर दिया है, जो खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए लाया गया है जो दमदार परफॉर्मेंस, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और प्रीमियम डिज़ाइन की तलाश में हैं। कंपनी का दावा है कि यह फोन न सिर्फ पॉवरफुल है, बल्कि पांच साल तक टिकाऊ परफॉर्मेंस देने में भी सक्षम है। आकर्षक रंगों, स्मार्ट फीचर्स और एडवांस AI टेक्नोलॉजी से लैस Oppo K13 5G मिड-रेंज सेगमेंट में एक शानदार विकल्प बनकर आया है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस की डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।
फोन का डिज़ाइन आकर्षक है, जिसमें मेटल लेंस रिंग और माइक्रो-आर्क फोर-कर्व बैक कवर शामिल हैं। यह दो रंगों Icy Purple और Prismatic Black में उपलब्ध है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 1200nits ब्राइटनेस और हार्डवेयर-लेवल लो ब्लू लाइट सपोर्ट करती है। इसके अलावा, वेट हैंड टच और ग्लव मोड जैसी खूबियां भी हैं।
Oppo K13 5G को Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर से लैस किया गया है, इसके साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 5 साल तक की टिकाऊ परफॉर्मेंस देने का वादा करती है। 80W SUPERVOOC फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से यह तेज़ी से चार्ज होता है। Smart Charging Engine 5.0 और AI Game Engine जैसे फीचर्स बैटरी और गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं।
AI अपग्रेडेड गेम इंजन और AI LinkBoost तकनीक कमजोर नेटवर्क या भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी बेहतर कनेक्टिविटी और स्मूद गेमिंग सुनिश्चित करती है। फोन में IP65 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षा, स्टीरियो डुअल स्पीकर्स के साथ 300% सुपर वॉल्यूम, अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग, इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल और 5 साल तक एंटी-एजिंग परफॉर्मेंस जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं।
इस नए नवेले ओप्पो स्मार्टफोन की कीमत 8GB+128GB वैरिएंट के लिए 17,999 रुपए रखी गई है और इसका 8GB+256GB मॉडल 19,999 रुपए का है। Oppo K13 5G स्मार्टफोन 25 अप्रैल, 2025 से ओप्पो ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहक सेल के दिन कुछ बैंक ऑफर्स के साथ 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट या 1000 रुपए का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं, जिससे इसकी प्रभावी कीमत घटकर क्रमश: 16,999 रुपए और 18,999 रुपए हो जाएगी। अन्य लॉन्च ऑफर्स में 6 महीनों तक के लिए नो कॉस्ट EMI शामिल है।
यह भी पढ़ें; Infinix Note 50s 5G+ बनाम Realme P3: कौन सा फोन 20 हजार रुपये के प्राइस में बेस्ट, कंपैरिजन देखें