Oppo K10 5G भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने घोषणा की है कि स्मार्टफोन को 8 जून 2022 को पेश किया जाएगा। यह K सीरीज़ के तहत कंपनी का लेटेस्ट किफ़ायती 5G स्मार्टफोन होगा। ध्यान देना होगा कि Oppo K10 4G को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन फास्ट-सेलिंग न्यू डिवाइसेज़ में से एक रहा है। अब कंपनी Oppo K10 5G के भारतीय वेरिएंट को लाने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp फ्री में दे रहा इतने रुपये, देखें आपको कैसे मिलेंगे और कब तक!
कंपनी ने अभी स्मार्टफोन के मुख्य स्पेक्स का खुलासा नहीं किया है लेकिन कुछ चीज़ें सामने आ गई हैं। आगामी K10 5G अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन के साथ आएगा और इसे ओप्पो गलो ग्लिटर सैंड प्रोसेस से तैयार किया जाएगा।
डिवाइस स्लीक-स्ट्रेट एज डिज़ाइन, एर्गोनोमिक स्टाइल, रिफ्लैक्टिव मेटल टेक्स्चर और फिंगरप्रिंट व स्क्रैच-रेसिस्टंट बैक दिया जाएगा। ओप्पो का दावा है कि K10 5G इस सेगमेंट में बड़ी बैटरी कैपेसिटी के साथ आने वाला पतला 5G फोन होगा।
Oppo ने कहा कि डिवाइस प्रीमियम 5G चिपसेट द्वारा संचालित होगा और डाइनैमिक मेमोरी के साथ आएगा। ओप्पो स्मार्टफोन में लाइटिंग-फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल करेगा। Oppo K10 5G प्रीमियम और इमर्सिव ऑडियो-विजुअल अनुभव ऑफर करेगा।
यह भी पढ़ें: Samrat Prithviraj रिलीज़ होते ही UP में हुई टैक्स फ्री, एक्टर्स ने पोस्ट कर के साझा किए फिल्म के लिए जज़्बात
डिवाइस को लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट (Flipkart), रीटेल आउटलेट्स और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर सेल किया जाएगा। फोन को 8 जून दोपहर 12 बजे वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।