ऐसा माना जा रहा है कि Oppo जल्द ही एक नए मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है, इस डिवाइस को ओप्पो की ओर से उसकी K- सीरीज में लॉन्च किया जा सकता है। इस बात की जानकारी वेइबो पर पोस्ट की गई एक टीज़र इमेज से मिली है। यहाँ दिखाई दे रहे टीज़र से सामने आ रहा है कि कंपनी की ओर से K सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को Oppo K1 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस को 10 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
अभी हाल में एक स्मार्टफोन कोडनेम Oppo PBCM30 नाम से इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ नजर आया था, यह डिवाइस ही Oppo K1 हो सकता है, इसे TENAA से भी सर्टिफिकेशन मिल चुका है। अगर ऐसा होता है तो आपको बता दें कि यह कंपनी की ओर से लॉन्च किया जाने वाला है, ऐसा पहला स्मार्टफोन होने वाला है, जो एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।
अगर हम TENAA की लिस्टिंग की मानें तो आपको बता देते हैं कि Oppo K1 मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले 2340×1080 पिक्सल के साथ मिल सकती है। इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट मिल सकता है। इसके अलावा इसमें आपको एड्रेनो 512 GPU भी मिल सकता है। इसके अलावा डिवाइस को अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, फोन में आपको 4GB रैम के साथ 6GB रैम का एक अन्य वैरिएंट और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
इसके अलावा फोन को चार अलग अलग रंगों में लॉन्च किया जा सकता है। इसे आप रेड, ब्लू, सिल्वर , और ब्लैक रंगों में ले सकते हैं। इसके अलावा फोन में 3,500mAh क्षमता की एक नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिल सकती है।
फोटोग्राफी को देखते हुए फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का कॉम्बो होने वाला है। इसके आलवा फोन के फ्रंट पर एक 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है।