Oppo का Oppo K1 स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है और भारत में कम्पनी का यह K-सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है। Oppo K1 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इसे खास बनाता है।
Oppo आज भारत में अपना Oppo K1 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जो कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस डिवाइस होगा। यह मिड-रेंज स्मार्टफोन खासतौर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। Oppo अपने यूट्यूब चैनल और Flipkart के डेडिकेटेड पेज पर दोपहर 12 बजे लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगा।
Oppo K1 पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है इसलिए डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस के बारे में पहले ही जाना जा सकता है। इस स्मार्टफ़ोन को चीन में CNY 1,599 (लगभग Rs 16,000) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था और भारतीय बाज़ार में भी इसकी यही कीमत का अनुमान लगाया जा सकता है। Oppo K1 भारत में उपलब्ध किफायती स्मार्टफोन होगा जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।
Oppo K1 स्पेसिफिकेशंस
Oppo K1 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा औअर यह 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करेगी। यह डिस्प्ले 1080 x 2340 पिक्सल का फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगी। Oppo K1 में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस को 4GB/6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो Oppo K1 डुअल रियर कैमरा के साथ उपलब्ध है जिसे 16 और 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ पेयर किया गया है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर और बैक पर 3D ग्लास पैनल दिया गया है। यह स्मार्टफोन 3,600mAh की बैटरी से लैस है और एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित ColorOS 5.2 पर काम करता है।