हाल ही में खबरें सामने आईं थीं कि Oppo अपने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जबकि कम्पनी ने डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं किया था, लेकिन लगा था कि यह डिवाइस Oppo K1 होगा। नई रिपोर्ट के अनुसार, कम्पनी फ़रवरी के पहले हफ्ते में अपने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इस स्मार्टफोन को खासतौर से फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। कीमत की बात करें तो रिपोर्ट से पता चलता है कि डिवाइस Rs. 20,000 की श्रेणी में लॉन्च किया जा सकता है।
Oppo K1 को पिछले साल सितम्बर में चीन में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाज़ार में यह Oppo की K-सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन होगा। अभी तक भारत में कम्पनी ने अपनी R-सीरीज़, F-सीरीज़ और A-सीरीज़ पर अधिक ध्यान दिया है।
स्पेसिफिकेशन की चर्चा करें तो Oppo K1 स्मार्टफोन 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगी और 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आएगी। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा।
डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा और 4GB या 6GB रैम के साथ आएगा। दोनों ही वैरिएंट्स में 64GB इंटरनल स्टोरेज को शामिल किया जाएगा और फोन के स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट सपोर्ट भी मिलेगा। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो डिवाइस के बैक पर डुअल-कैमरा सेटअप दिया जाएगा और कैमरा को LED फ़्लैश के साथ लेफ्ट कॉर्नर पर हॉरिजॉन्टली फिट किया जाएगा। कैमरा सेटअप में एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद होगा और AI पर आधारित फीचर्स के साथ आएगा जो कैमरा परफॉरमेंस को बढ़ाएगा। फ्रंट-फेसिंग कैमरा की बात करें तो हैंडसेट 25 मेगापिक्सल का कैमरा के साथ आएगा।
यह फोन कम्पनी के ColorOS 5.2 के साथ एंड्राइड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi i 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, और GLONASS विकल्प शामिल हैं। यह स्मार्टफोन 3,500mAh की बैटरी के साथ आएगा और सुपर VOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।