Oppo एक बार फिर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट को मजबूत करने की तैयारी में दिख रहा है। कंपनी की अगली Find X9 सीरीज़ को लेकर चर्चाएं अब बढ़ती ही जा रही हैं, इसी बीच Oppo Find X9s से जुड़ी कुछ नई नई जानकारी भी ऑनलाइन सामने आना शुरू हो गई हैं। अभी तक Oppo ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन लीक से यह साफ हिंट मिल रहा है कि यह फोन प्रीमियम यूज़र्स के लिए तैयार किया गया है, इसके अलावा इंडिया में भी यह फोन एंट्री लेने वाला है।
लीक आदि की मानें तो Oppo Find X9s में 6.3-इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आने वाली है। परफॉर्मेंस को दमदार बनाने के लिए फोन में MediaTek Dimensity 9500+ प्रोसेसर भी मिल सकता है, अगर लीक सही साबित होते हैं तो जाहिर तौर पर यह फोन टॉप-लेवल परफॉर्मेंस देने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एक नए फोन के तौर पर शामिल हो जाएगा।
कैमरा Oppo Find X9s का सबसे बड़ा हाइलाइट माना जा रहा है। लीक के अनुसार, फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी इस फोन में मिलने वाला है।
लीक आदि के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन यानि Oppo Find X9s में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा फोन में IP69 रेटिंग मिलने की उम्मीद है, जिससे यह पानी और धूल दोनों से सुरक्षित रहने वाला है। फोन में मेटल फ्रेम और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo Find X9s को मार्च 2026 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट या मार्केट्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक में भारत का नाम शामिल होना यूज़र्स के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है। इसके साथ ही Oppo इसी सीरीज़ में Find X9 Ultra को भी पेश कर सकता है, जिसे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, अभी इसे लेकर कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है, हो सकता है कि आने वाले समय में इसकी जानकारी सामने आए। भारत में लाने पर भी विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर वाली ठंड को भी गर्मी भी बदल देंगे ये वाले हीटर, 1500 रुपये के अंदर है कीमत