Oppo Find X9 and Find X9 Pro first sale starts on 21 Nov price specs offers
टेक कंपनी OPPO ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ Find X9 और Find X9 Pro की भारत लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को 18 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च करेगी। यह दोनों डिवाइस आने वाले फ्लैगशिप्स जैसे OnePlus 15, iQOO 15, Vivo X300, और Realme GT 8 Pro को कड़ी टक्कर देंगे। बता दें कि OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर, जबकि iQOO 15 26 नवंबर को लॉन्च हो रहे हैं। OPPO अपने ई-स्टोर और Flipkart के माध्यम से इन दोनों स्मार्टफोन्स को सेल करने वाला है। इस इवेंट में कंपनी अपने नए OPPO Buds 3 Pro+ ईयरबड्स भी पेश करेगी।
दोनों ही स्मार्टफोन, Find X9 और Find X9 Pro, कंपनी के लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर से लैस होने वाले हैं। डिस्प्ले की बात करें तो Find X9 में 6.59-इंच LTPO AMOLED पैनल दिया गया है, जबकि Find X9 Pro में 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करती हैं। बैटरी सेक्शन में भी दोनों डिवाइस मजबूत हैं, Find X9 में 7,025mAh बैटरी और Find X9 Pro में 7,500mAh बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन्स फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग के साथ आते हैं।
कैमरा सिस्टम इस सीरीज़ की सबसे बड़ी खासियत है। OPPO Find X9 Series को Hasselblad Co-Engineered Camera System से लैस किया गया है। Find X9 Pro में 200MP टेलीफोटो लेंस के साथ 50MP वाइड और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरे दिए गए हैं, जबकि Find X9 में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP Sony LYT-808 (f/1.6, OIS) मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड (f/2.0) और 50MP Sony LYT-600 टेलीफोटो (f/2.6) शामिल हैं। फ्रंट में दोनों ही डिवाइसेज़ में 32MP Sony IMX615 कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार है।
कंपनी इस बार भारत में अपना नया OPPO LUMO Image Engine भी पेश कर रही है, जो कैमरा क्वालिटी को नेस्ट लेवल तक ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सिस्टम ऑप्टिक्स, सेंसर कंट्रोल, और कलर साइंस को मिलाकर वास्तविक और प्राकृतिक कलर वाली इमेज कैप्चर करता है। यह इंजन Dimensity 9500 के Imagiq NPU और ISP पर चलता है, जो रियल-टाइम प्रोसेसिंग के ज़रिए बेहतरीन कलर बैलेंस और लाइटिंग प्रदान करता है।
भारत में OPPO Find X9 Series की कीमत 70,000 से 80,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। कंपनी ने अभी तक सेल डेट या लॉन्च ऑफर्स की पुष्टि नहीं की है, लेकिन संभावना है कि 18 नवंबर के लॉन्च इवेंट के दौरान सभी डिटेल्स सामने आ जाएँगी। इन फोन्स के पावरफुल चिपसेट, Hasselblad कैमरा सिस्टम, बड़ी बैटरी और प्रीमियम डिज़ाइन के कारण यह 2025 के सबसे दमदार फ्लैगशिप्स में से एक हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R के लॉन्च से पहले OnePlus 13R की कीमत धड़ाम, इस जगह मिल रहा धमाकेदार ऑफर