भारत में OPPO ने अपनी नई Find X9 Series को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो फ्लैगशिप मॉडल शामिल हैं, Find X9 Pro और Find X9. कंपनी ने डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस के स्तर पर बड़ा अपग्रेड दिया है. दोनों ही फोन Hasselblad की कैमरा ब्रांडिंग के साथ आते हैं. आइए आपको इन फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.
Find X9 Pro में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1.15mm की पतली बेजल्स, 1-120Hz रिफ्रेश रेट और 3,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. डिस्प्ले 10 बिट कलर, Dolby Vision, HDR10 Plus और HDR Vivid को सपोर्ट करता है. सुरक्षा के लिए इसमें Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है. यह फोन 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.
इस फोन को MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट पावर करता है जो TSMC की 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है. इसके साथ LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज मिलता है. फोन Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर काम करता है. यह 5 साल की OS अपडेट के साथ 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है.
बैटरी की बात करें तो इसमें 7,500mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है. यह 80W SUPERVOOC वायर्ड, 55W PD फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कैमरा की बात करें तो Find X9 Pro में 200MP Hasselblad पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है. जिसमें OIS, 13.2x लॉसलेस जूम और 10cm मैक्रो फोकसिंग शामिल है. 50MP Sony LYT 828 मेन सेंसर और 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप काफी मजबूत बनता है. फ्रंट में 50MP सेल्फी दिया गया है जो 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.
Find X9 में 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 3,600 निट्स पीक सपोर्ट के साथ आता है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह फोन भी Gorilla Glass Victus 2 के साथ आता है. इसमें भी आपको सिक्योरिटी के लिए 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा.
परफॉर्मेंस के लिए इसमें भी Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है. यह 12GB RAM और 256GB या 512GB storage विकल्पों में उपलब्ध है. Find X9 में 7025mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है यह दो दिनों तक चलती है. इसमें भी 80W वायर्ड, 55W PD और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट शामिल है.
कैमरा सिस्टम में 50MP Sony LYT 808 मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP पेरिस्कोप कैमरा मिलता है. फ्रंट में 32MP Sony IMX615 सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. डिजाइन की बात करें तो फोन 7.99mm पतला है और 203 ग्राम वजन के साथ आता है.
OPPO Find X9 को Space Black, Titanium Grey कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 74,999 रुपये रखी गई है. जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 84,999 रुपये रखी गई है. इसको 21 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
OPPO Find X9 Pro टाइटेनियन चारकोल और सिल्क व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है. इसके 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 109,999 रुपये रखी गई है. इसको भी 21 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा