OPPO Find X9 Series india launch date and top features revealed
Oppo ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसकी बहुप्रतीक्षित Oppo Find X9 सीरीज़ इस महीने भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इस सीरीज को अपने घरेलू बाजार चीन में Oppo Find X9 और Find X9 Pro के तौर पर लॉन्च कर दिया है, अब इस सीरीज को इंडिया और ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जाना है। ब्रांड ने घोषणा की है कि Oppo Find X9 और Find X9 Pro दोनों मॉडल 18 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे (IST) भारत में लॉन्च किए जाएंगे। इसका मतलब है कि अब आधिकारिक तौर पर हम जानते है कि Oppo अपने नए फोन्स को इंडिया में कब लॉन्च करने वाला है।
Oppo ने अपने नए टीज़र पोस्टर्स में दोनों मॉडलों के कलर वेरिएंट्स भी दिखाए हैं। बेस मॉडल Find X9 को Space Black और Titanium Gray कलर्स में लॉन्च किया जाएगा, जबकि Find X9 Pro को Silk White और Titanium Charcoal वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, यह लॉन्च भारतीय बाजार में Oppo की फ्लैगशिप कैटेगरी को फिर से मजबूत करेगा।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo Find X9 Series कंपनी के अब तक के सबसे एडवांस्ड फ्लैगशिप फोन्स में से एक है। ये दोनों स्मार्टफोन्स Android 16 पर आधारित ColorOS 16 के साथ आएंगे। परफॉर्मेंस के लिए इनमें MediaTek का नया और शक्तिशाली Dimensity 9500 SoC प्रोसेसर मिलने वाला है, जो 5G सपोर्ट के साथ अल्ट्रा-स्मूद मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेमिंग के लिए बेस्ट माना जा सकता है। Oppo का दावा है कि यह प्रोसेसर बैटरी एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस दोनों को बेहतरीन बैलेंस प्रदान करने में सक्षम है।
बैटरी की बात करें तो Find X9 में 7,025mAh की बैटरी मिलने वाली है, इसके अलावा Find X9 Pro में इससे भी बड़ी 7,500mAh की बैटरी मिल सकती है। दोनों ही मॉडल्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे कुछ ही मिनटों में कई घंटों का बैकअप मिल सकता है। Oppo ने इन डिवाइसेज़ को खास तौर पर पावर यूज़र्स के लिए तैयार किया है जो लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करते हैं।
कैमरा को देखा जाए तो Oppo ने इस सीरीज़ में फिर से Hasselblad के साथ साझेदारी की है, जिससे यूज़र्स को कलर एक्यूरेसी और प्रोफेशनल ग्रेड फोटोग्राफी का अनुभव मिलेगा। साथ ही, दोनों फोन्स में Oppo की इन-हाउस डेवलप की गई LUMO Image Engine टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इमेज डिटेल्स, शार्पनेस और लो-लाइट परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है। इस नए कैमरा इंजन के साथ Oppo Find X9 सीरीज़ को OnePlus 15, Xiaomi 17, Vivo X300 और Samsung Galaxy S25 Ultra जैसे हाई-एंड फ्लैगशिप्स से टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है।
डिज़ाइन के मामले में Oppo ने Find X9 सीरीज़ को और भी स्लीक और प्रीमियम लुक दिया है। इसका कर्व्ड बॉडी फिनिश, मिनिमल बेज़ल्स और बारीक डिटेलिंग इसे फ्लैगशिप फील प्रदान करती है। Oppo Find X9 और Find X9 Pro दोनों ही IP68 रेटिंग के साथ आ सकते हैं, जिससे ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बन जाते हैं।
यह भी पढ़ें: एंटरटेनमेंट का परफेक्ट कॉम्बो है Airtel का ये वाला प्लान, मिलते हैं 17 हजार से ऊपर के फ्री सब्सक्रिप्शंस