त्योहारों का सीजन शुरू होते ही शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट्स की बरसात भी शुरू हो गई है. इस बार Oppo अपने ग्राहकों के लिए कुछ बेहद आकर्षक डील्स लेकर आया है. अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Oppo के ये ऑफर्स आपके लिए ही हैं.
कंपनी अपने पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर ‘जीरो डाउन पेमेंट’ और ‘नो-कॉस्ट EMI’ जैसी सुविधाएं दे रही है. इतना ही नहीं, नया फोन खरीदने पर आपको 10 लाख रुपये का कैश प्राइज जीतने का भी मौका मिल सकता है. आइए, Oppo के इन फेस्टिव ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Oppo ने देश भर में अपने ग्राहकों के लिए कई फेस्टिव सीजन ऑफर्स की घोषणा की है. इस पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड ने Reno14 सीरीज, F31 सीरीज और A5 सीरीज सहित चुनिंदा डिवाइसेज पर भारी डिस्काउंट की पेशकश की है, जिससे यह खरीदारों के लिए अपग्रेड करने का सही समय है.
Oppo का यह फेस्टिव सीजन सेल 19 सितंबर से शुरू हो चुका है और यह 31 अक्टूबर, 2025 तक चलेगा. यानी आपके पास अपनी फेस्टिव शॉपिंग करने के लिए लगभग छह हफ्तों का समय है. आप इन डील्स का फायदा Oppo के रिटेल स्टोर्स, Oppo ई-स्टोर और Flipkart तथा Amazon जैसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उठा सकते हैं.
इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण जीरो डाउन पेमेंट का ऑप्शन है. इसका मतलब है कि आप बिना कोई शुरुआती रकम दिए Oppo F31 सीरीज या Reno14 सीरीज जैसा प्रीमियम स्मार्टफोन घर ले जा सकते हैं. पूरी कीमत आप बाद में आसान, ब्याज-मुक्त किश्तों (नो-कॉस्ट EMI) में चुका सकते हैं. यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो एक साथ बड़ी रकम खर्च नहीं करना चाहते. अच्छी बात यह है कि यह स्कीम सिर्फ प्रीमियम फोन्स पर ही नहीं, बल्कि बजट-फ्रेंडली Oppo A5 सीरीज पर भी उपलब्ध है, जिससे हर बजट के खरीदार को इसका लाभ मिल सके.
अपनी बचत को और बढ़ाने के लिए, Oppo चुनिंदा डिवाइसेज पर एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है. आप अपना पुराना स्मार्टफोन देकर नए फोन की कीमत पर अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. जब आप इस बोनस को फेस्टिव बैंक ऑफर्स के साथ मिलाते हैं, तो फोन की प्रभावी कीमत काफी कम हो जाती है. यह स्कीम ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही जगह उपलब्ध है, जिससे आपके लिए फेस्टिव शॉपिंग पर ज्यादा बचत करना आसान हो जाता है.
इस फेस्टिव सीजन को और भी यादगार बनाने के लिए, Oppo ने ‘My Oppo Exclusive Diwali Raffle’ कॉन्टेस्ट भी लॉन्च किया है. ऑफर अवधि के दौरान कोई भी Oppo स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को इस लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इसमें आप कई शानदार प्राइज जीत सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
यह कॉन्टेस्ट आपकी खरीदारी में एक और रोमांच जोड़ता है, जिससे आपको न केवल एक प्रीमियम डिवाइस मिलता है, बल्कि बड़ा इनाम जीतने का भी मौका मिलता है.
यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप