Oppo F9 Pro स्मार्टफोन एक मिड-रेंज मोबाइल फोन है, इसे भारतीय बाजार में मिड-रेंज सेगमेंट में ख़रीदा जा सकता है। इस डिवाइस का सबसे बड़ा हाईलाइट इसका Rs 23,990 की कीमत में आना है। इसके अलावा इस डिवाइस की दूसरी सबसे बड़ी खासियत इसका वाटरड्राप नौच से लैस होना है। यह एक ऐसा स्मार्टफोन है। ऐसा भी कह सकते हैं कि यह ऐसा पहला मोबाइल फोन है जो अपने डिजाईन के कारण अब ट्रेंड बना गया है।
अभी हाल ही में Oppo F9 Pro स्मार्टफोन को अमेज़न इंडिया के माध्यम से सेल के लिए लाया गया था। हालाँकि अब इस स्मार्टफोन यानी ओपो एफ9 प्रो स्मार्टफोन को आप 100 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइये अब एक नजर डालते हैं कि आखिर इस डिवाइस के साथ आपको क्या ऑफर मिल रहे हैं।
अमेज़न इंडिया पर एक कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने पर आप ओपो एफ9 प्रो स्मार्टफोन को फ्री में हासिल कर सकते हैं। यह कॉन्टेस्ट Big Game Big Cashback के अस्त उपलब्ध है। इसका मतलब है कि इसम भाग लेने पर कुछ लकी प्रतिभागियों को ओपो एफ9 प्रो स्मार्टफोन 100 फीसदी कैशबैक के साथ मिल जाने वाला है।
हालाँकि इसके लिए आपको 15 सितम्बर से 28 सितम्बर के बीच होने वाले क्रिकेट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वोट करना होगा। इस कॉन्टेस्ट को जीतने पर आपको Rs 23,990 कैशबैक दिया जायेगा, यह डिवाइस की असल कीमत ही है।
हालाँकि अमेज़न इंडिया पर आपको दिया जा रहा यह 100% कैशबैक मात्र एक लिमिटेड पीरियड के लिए ही मिल रहा है। इसके अलावा आपको अन्य कई ऑफर्स और डिस्काउंट ओपो एफ9 प्रो स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं। आपको कई मेजर क्रेडिट कार्ड्स पर 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाने वाला है, इसके अलावा आपको HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ Rs 1,199 का डिस्काउंट अलग से दिया जाने वाला है।
इसके अलावा एक्सचेंज करके आप इसपर Rs 3,000 का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से आपको Rs 4,900 का कैशबैक भी दिया जा रहा है, हालाँकि यह आपको वाउचर की फॉर्म में मिलने वाला है। इसके अलावा आपको 3.2TB 4G डाटा भी दिया जाने वाला है।
नोट: अमेज़न इंडिया अब अंग्रेजी भाषा के साथ हिंदी में भी उपलब्ध हो गया है, इसका मतलब है कि आप अपनी पसंदीदा डील्स और ऑफर्स को हिंदी में देख सकेंगे, ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।