ओप्पो मोबाइल्स ने मुंबई में होने वाले लॉन्च इवेंट के लिये मीडिया इन्वाइट्स भेज दिया है, जो इस ओर संकते कर रहा है कि कंपनी के आगामी फोन Oppo F7 का अनावरण 26 मार्च को होगा। ये नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Oppo F5 का सक्सेसर होगा।
मीडिया इन्वाइट के मुताबिक, Oppo F7 को कुछ निश्चित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलेगा और इस फोन की घोषणा तीन भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, हार्दिक पांडे्या और रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी में होगी, इस बात का खुलासा ब्रांड के ट्विटर हैंडल के जरिये हुआ।
पिछले हफ्ते पोस्ट हुए टीज़र में ओप्पो ने संकेत दिया था कि ये आगामी डिवाइस बेजल-लेस और आईफोन की तरह नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। दिलचस्प है कि टीज़र से इस बात का खुलासा भी हुआ कि Oppo F7 का लुक लीक Oppo R15 की तरह ही होगा। Oppo R15 के बारे में कहा जा रहा है कि ये फोन 1080×2280 रिजॉल्यूशन और 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.28 इंच के डिस्प्ले से लैस होंगे।
Oppo A71 (2018) चीनी फोन निर्माता का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जो भारतीय बाजारों में मध्य श्रेणी के हैंडसेट के रूप में एआई-आधारित ब्यूटी रिकॉग्निजशन के साथ आता है, जो सेल्फी शॉट्स को बेहतर बनाने में मदद करता है, साथ ही बेहतर बोके शॉट्स लेने में भी मदद करता है।