लॉन्च से पहले Oppo F31 सीरीज़ को लेकर सबसे बड़ी डिटेल लीक, देखें क्या कुछ आया सामने

Updated on 27-Aug-2025
HIGHLIGHTS

ओप्पो जल्द ही भारत में अपना F31 स्मार्टफोन लाइनअप पेश कर सकता है.

इसमें तीन नए स्मार्टफोन शामिल होने की उम्मीद है.

Oppo A6 में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.

ओप्पो जल्द ही भारत में अपना F31 स्मार्टफोन लाइनअप पेश कर सकता है, जिसमें तीन नए स्मार्टफोन शामिल होने की उम्मीद है. टिप्स्टर्स का दावा है कि यह डिवाइस चीन के लिए तैयार की गई Oppo A6 सीरीज़ के रीब्रांडेड वर्ज़न होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo A6 5G भारत में Oppo F31 के नाम से लॉन्च होगा, जबकि Oppo A6 Max 5G को Oppo F31 Pro+ के तौर पर पेश किया जा सकता है.

Oppo A6: 80W फास्ट चार्जिंग

चीनी टिप्स्टर की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Oppo A6 में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जिससे यह मिड-रेंज सेगमेंट में एक दमदार विकल्प बन सकता है.

TENAA पर लिस्टेड स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A6 (मॉडल नंबर PLS120) को TENAA पर स्पॉट किया गया है. लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 6.57-इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले (1080 × 2372 पिक्सल) मिलेगा. यह डिवाइस 8GB और 12GB RAM ऑप्शन के साथ आएगा, जिसमें स्टोरेज वेरिएंट्स 512GB तक होंगे.

यह भी पढ़ें: Netflix की ये क्राइम थ्रिलर सीरीज देख सूख जाएगा हलक, हर सीज़न दिमाग फाड़ू, IMDb ने भी दे दी 8.5 की रेटिंग

यह फोन 2.4GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस होगा और इसमें 6,830mAh की बैटरी दी जाएगी. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कर्व्ड डिस्प्ले डिज़ाइन और एलईडी फ्लैश के साथ स्क्वायर-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल भी दिया जाएगा.

Oppo A6 Max: डिस्प्ले और चिपसेट

Oppo A6 Max (मॉडल नंबर PLL110) में 6.8-इंच की बड़ी डिस्प्ले होगी और यह Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस आएगा.

भारत में Oppo F31 सीरीज़ का लॉन्च जल्द

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में आने वाले Oppo F31 और F31 Pro में MediaTek Dimensity चिपसेट मिलेगा, जबकि Oppo F31 Pro+ (Oppo A6 Max 5G) को Snapdragon 7 Gen 3 SoC के साथ पेश किया जाएगा. सभी स्मार्टफोन्स में 7,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो इन्हें मिड-रेंज मार्केट में बेहद दमदार विकल्प बना सकती है.

अगर ये लीक सही साबित होते हैं तो भारतीय यूज़र्स को Oppo F31 सीरीज़ में बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और पावरफुल प्रोसेसर जैसे फीचर्स किफायती दामों पर मिलने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: इस कंपनी के पास है 100 रुपए से भी कम में 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, लाभ देख खुशी से उछल पड़ेंगे

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :