Oppo ने पिछले हफ्ते पावर-पैक्ड फीचर्स के साथ अपनी F29 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स: Oppo F29 Pro 5G और Oppo F29 5G शामिल हैं जिनमें से आज केवल बेस वैरिएंट सेल में जा रहा है। कंपनी ओप्पो F29 पर कई डील्स और डिस्काउंट्स ऑफर कर रही है जिसके साथ आप फ्लिपकार्ट के जरिए इसे 25000 रुपए से कम में खरीद सकते हैं।
ओप्पो F29 पर आप आज से कुछ बेस्ट डिस्काउंट्स और डील्स का फायदा उठा सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 8GB+128GB वैरिएंट के लिए 23,999 रुपए है और 8GB+256GB के लिए 25,999 रुपए है। कंपनी इस स्मार्टफोन पर 2000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है।
साथ ही यहां 6 महीनों तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी है। इसके अलावा SBI, Axis और HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए आप 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। यह दो कलर ऑप्शंस: सॉलिड पर्पल और ग्लेशियर ब्लू में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Vivo T4 होगा देश का सबसे बड़ी बैटरी वाला पावरहाउस फोन, कन्फर्म हुई जानकारी
ओप्पो के इस नए नवेले फोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा दी गई है। यह डिवाइस IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, यानि यह डिवाइस न केवल 30 मिनट के लिए 1.5 मीटर तक पानी में डूबा रह सकता है बल्कि किसी भी डायरेक्शन से गर्म-ठंडे पानी को भी झेल सकता है।
Oppo F29 5G में 6000mAh बैटरी लगी हुई है जो 80W सुपरवूक चार्जिंग देती है। इतनी बड़ी बैटरी आसानी से एक चार्ज में पूरे दिन चल सकती है और हेवी चार्जिंग वॉट बहुत तेजी से उसे दोबारा पावर देने में मदद करता है।
अब बात करें कैमरा डिपार्टमेंट की तो F29 5G एक 50MP वाइड एंगल कैमरा और 50MP मोनोक्रोम कैमरा से लैस है। सेल्फ़ी के लिए इस हैंडसेट में आगे की तरफ एक 16MP का शूटर दिया है।
यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे अनोखा प्लान, अभी रिचार्ज किया तो मई 2027 तक चलेगा, दिन का खर्च 6 रुपए से भी कम