Oppo F11 Pro का लीक हुआ यह Hands-On वीडियो

Updated on 22-Feb-2019
HIGHLIGHTS

जल्द ही ओप्पो की लेटेस्ट पेशकश F11 Pro को भारत में लॉन्च किये जाने की तैयारी की जा रही है। लॉन्च से पहले ही फ़ोन को लेकर एक वीडियो लीक हुआ है जिससे फ़ोन के बारे में काफी कुछ जानकारी मिली है।

खास बातें:

  • भारत में Oppo F11 Pro का लॉन्च है करीब
  • ट्विटर पर लीक हुआ वीडियो
  • ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है फ़ोन का बैक पैनल

 

Oppo F11 Pro को जल्द ही भारत में लाने की तैयारी चल रही है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही देश में इस फ़ोन को एंट्री मिलेगी। हालाँकि चीनी स्मार्टफोन मेकर ने आधिकारिक तौर पर अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है कि कब तक इस फ़ोन को लॉन्च किया जा सकता है।

इससे पहले आये Oppo F11 Pro के कुछ रेंडर्स से फ़ोन के डिज़ाइन को लेकर नया खुलासा हुआ है। वहीँ ताज़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में इस फ़ोन को लेकर एक नया वीडियो ट्विटर पर जारी किया गया है। वीडियो में टिपस्टर ने डिवाइस को हाथ में लिया है और पूरे फ़ोन को दिखाया है। वीडियो से फ़ोन के फ्रंट और रियर डिज़ाइन का पता लगता है।

https://twitter.com/Boby25846908/status/1098239068314361857?ref_src=twsrc%5Etfw

इस नए लीक के मताबिक Oppo F11 Pro फ़ोन बिना नौच के साथ आ सकता है। इसके साथ ही फ़ोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस है। हालांकि, यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा फ़ोन के टॉप एज में छुपा दिखाई दे रहा है जो कि वीडियो में नज़र नहीं आ रहा है। 

फ़ोन का बैक पैनल ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है। यह फ़ोन का Thunder Black एडिशन हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Aurora Green कलर ऑप्शन में भी आ सकता है। वीडियो से फ़ोन में ड्यूल कैमरा के होने का भी पता चलता है। इसके साथ ही इसमें रियर साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है।

हाल की कुछ रिपोर्ट्स में ही Oppo F11 Pro के स्पेक्स का पता चल पाया है जिसके मुताबिक फ़ोन हाई एन्ड MediaTek प्रोसेसर से लैस हो सकता है।साथ ही फ़ोन 32 मेगापिक्सेल सेल्फी शूटर के साथ अपने ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सेल के प्राइमरी सेंसर के साथ आ सकता है। उम्मीद है कि यह फ़ोन भारत में मार्च के पहले हफ्ते में आ सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :