Oppo ने अपने F11 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च का खुलासा कर दिया है, कम्पनी 5 मार्च को भारत में F11 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कम्पनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं, जिसमें बताया गया है कि कम्पनी अगले महीने Oppo F11 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। चीनी स्मार्टफोन निर्माता पिछले कुछ समय से फोन को टीज़ कर रही है और यह भी घोषणा की है कि फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 3D ग्रेडिएंट जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा, Oppo F11 में सुपर नाईट मोड को भी शामिल किया जाएगा जिससे लो लाइट फोटोग्राफी को बेहतर बनाया जा सके।
Oppo के मुताबिक, कम्पनी मुंबई में आयोजित इवेंट में F11 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। अभी स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में सही जानकारी सामने नहीं आई है। Oppo की वेबसाइट पर देखे गए टीज़र को देख कर कहा जा सकता है कि स्मार्टफोन बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी ऑफर करेगा और डिवाइस के बैक पर एक LED फ़्लैश के साथ डुअल कैमरा दिया जाएगा। डिवाइस के रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके बारे में कम्पनी का कहना है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेगा जिससे क्वालिटी फ़ोटोज़ क्लिक की जा सकें। इसके अलावा दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा। डिवाइस के फ्रंट पर पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
जैसा कि हमने पहले बताया है, Oppo के इस फोन में लो-लाइट फोटोग्राफी को बढ़ाने के लिए सुपर नाईट मोड को शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा, Oppo F11 Pro को VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सुप्प्पोर्ट के साथ पेश किया जाएगा और डिवाइस में कम बेज़ेल्स और बिना नौच वाली डिस्प्ले दी गई है। शेयर किए गए टीज़र से पता चलता है कि डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। अभी डिवाइस की अन्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!