Oppo 5 मार्च को भारत में इवेंट आयोजित कर रहा है जहां, F11 Pro को लॉन्च किया जाएगा। अगर डिवाइस के बारे में आए अब तक के लीक्स और टीज़र पर यकीन किया जाए तो इस आगामी स्मार्टफोन की सबसे बढ़ी खासियत इसका पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा। अब डिवाइस को गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है, जिससे डिवाइस के की-स्पेक्स और फीचर्स का पता चलता है। हलाकि अभी Oppo F11 Pro की कीमत की जानकारी नई नहीं मिल पायी है।
Oppo F11 Pro को गीकबेंच लिस्टिंग में CPH1969 कोडनेम के साथ देखा गया है। DroidShout पर लिस्टिंग से डिवाइस के प्रोसेसर, रैम, सॉफ्टवेयर वर्ज़न और कलर विकल्पों का पता चलता है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह आगामी डिवाइस मीडियाटेक हीलियो P70 और 6GB रैम के साथ आएगा। Oppo F11 Pro को एंड्राइड पाई पर लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस को गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में 1,571 और मुलती-कोर टेस्ट में 5,844 स्कोर प्राप्त हुआ है। ये नंबर्स एक मिड-रेंज डिवाइस के लिए आने वाले स्कोर जैसे ही हैं।
लीक्स के हवाले से कहा जा सकता है कि, Oppo F11 Pro को लगभग Rs 25,000 की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। यूज़र्स औरोरा ग्रीन और थंडर ब्लैक कलर के विकल्पों में से चुनाव कर सकते हैं।
हाल ही में सामने आए एक लीक से खुलासा हुआ है कि F11 Pro मीडियाटेक हीलियो P70 SoC के साथ आएगा। अन्य रुमर में हासिल हुई जानकारी की बात करें तो डिवाइस में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.9 प्रतिशत होगा। स्मार्टफोन की मुख्य खासियत इसका 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा। डिवाइस के बैक पर डुअल कैमरा मौजूद होने की ख़बरें आ रही हैं जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा जो f/1.79 अपर्चर के साथ आएगा तथा दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ आएगा।
स्मार्टफोन को 4,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS विकल्प शामिल किए जा सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Oppo F11 Pro का लीक हुआ यह Hands-On वीडियो
Oppo F9 Pro की कीमत में हुई Rs 2,000 की कटौती