पिछले महीने OPPO F11 Pro के कुछ लीक शॉट्स Weibo पर सामने आए थे। OPPO ने ट्विटर अकाउंट से टीज़र जारी किया था जिसमें OPPO F11 Pro की मौजूदगी की पुष्टि होती है। टीज़र से यह पुष्टि होती है कि स्मार्टफोन को 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि कम्पनी मार्च की शुरुआत में OPPO F11 Pro स्मार्टफोन को पेश करेगी। हाल ही में लीक हुई तस्वीरों से स्मार्टफोन के युनीक रियर डिज़ाइन को देखा जा सकता है।
लीक हुई तस्वीर से पता चलता है कि OPPO F11 Pro को दो ग्रेडिएंट कलर वैरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। पहला कलर ब्लू और दूसरा डार्क ब्लू और पर्पल का कॉम्बिनेशन हो सकता है। डिवाइस के बैक पैनल पर एक युनीक वर्टिकल कैमरा स्ट्रिप मौजूद है जो बैक पैनल के टॉप पर स्थित है। कैमरा स्ट्रिप के नीचे फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।
जैसा कि ऊपर बाते गया है, कम्पनी ने पुष्टि की है कि डुअल कैमरा में एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद होगा। कैमरा सेटअप में AI अल्ट्रा-क्लियर इंजन को शामिल किया जाएगा और F11 Pro का डुअल कैमरा लो-लाइट कंडीशन में साफ़ तस्वीरें कैप्चर करेगा। AI इंजन इमेज स्टेबलाइज़ेशन और स्किन ब्राइटनिंग जैसे फीचर्स के साथ आएगा।
पिछले महीने OPPO F11 Pro को लीक हुई तस्वीरों में डिवाइस का फ्रंट डिज़ाइन देखा गया था और इस महीने लीक हुए पोस्टर से भी डिवाइस के डिज़ाइन का पता चलता है। स्मार्टफोन में नौच-लेस डिस्प्ले दी जाएगी और डिवाइस के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि Vivo V15 Pro को भी 20 फ़रवरी को लॉन्च किया जाने वाला है जो 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आएगा और डिवाइस में नौच-लेस डिस्प्ले मौजूद होगी। डिवाइस के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मौजूद होगा और यह फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
OPPO F11 Pro की स्पेसिफिकेशंस के बारे में ठोस पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि डिवाइस मीडियाटेक चिपसेट से लैस होगा। डिवाइस को 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। कम्पनी ने F-सीरीज़ में सबसे पहले अपने OPPO F9 Pro को लॉन्च किया था जो VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है