Oppo और Google के बीच साझेदारी, फोन बन जाएगा मददगार असिस्टेंट, देखें डिटेल्स

Updated on 21-May-2025

Oppo और Google के बीच एक बार फिर से साझेदारी हुई है, दोनों कंपनियों के बीच यह साझेदारी स्मार्टफोन्स को ज्यादा स्मार्टर और ज्यादा हेल्पफुल बनाने के लिए हुई है। दोनों ही कंपनियों के बीच यह साझेदारी अब ज्यादा गहराई में जा रही है। असल में, दोनों ही कंपनी मिलकर आगामी Oppo Reno14 Series में नए AI Features ला सकते हैं, जो Google के Gemini से पावर्ड होने वाले हैं।

Reno14 Series के यूजर्स को मिलेगा सबसे बेहतरीन AI अनुभव?

असल में, इस साझेदारी को देखकर कहा जा सकता है कि आगामी Oppo Reno14 Series में Ai को ज्यादा बेहतरीन तरीके से शामिल किया जा सकता है। Oppo Reno14 फोन्स के साथ आप एक वॉयस कमांड के साथ ही काफी कुछ कर सकेंगे। इस फोन सीरीज के फोन्स के माध्यम से आप Gemini को कह सकते हैं कि अलग अलग Oppo Apps जैसे Notes, Calendar और Clock पर बिना स्विचिंग के कोई भी एक्शन ले।

यह भी पढ़ें: उड़ता रोबोट लाएगा आपका iPhone, 10 मिनट में होगी डिलीवरी, Amazon की ड्रोन डिलीवरी सर्विस इन शहरों में उपलब्ध

उदाहरण के लिए अगर आप YouTube पर एक लंबी वीडियो देख रहे हैं जो एक बड़ी रेसिपी पर बनी है तो आप Gemini से कह सकते है कि उससे जरूरी स्टेप्स को कॉपी करके Oppo Notes में सेव कर दे। हालांकि, इसके अलावा अगर आप एक फ्लाइट बुक कर रहे हैं तो आप Gemini से ऐसा कहे सकते है कि इसे मेरे Oppo Calendar में ऐड कर दो। इतना कहने के बाद आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है, Gemini सब अपने आप ही करने वाला है।

Reno14 Phones में आप साइड बटन को लॉंग प्रेस करके Gemini को Activate कर सकते हैं। यहाँ से ही, यह सभी जानकारी ले लेने वाला है और आपको आपके जरूरी काम करने में मदद कर सकता है। जैसे डॉक्युमेंट्स या सेटिंग रिमाइंडर आदि को समराइज करना।

Oppo का कहना है कि वह इन सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहता है। अगर MWC जो इस साल की शुरुआत में हुआ, में हुई घोषणा को देखा जाए तो कंपनी ने कहा था कि वह AI Tools को लगभग लगभग 100 मिलियन यूजर्स तक 2025 के अंत तक ले जाने वाला है।

इसके अलावा Oppo के Software Engineering के President Kai Tang का कहना है कि Oppo का फोकस AI की मदद से यूजर्स की हेल्प करना है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि Google के साथ साझेदारी से उन्हें इस क को सुधारने में मदद मिलने वाली है कि वह कैसे अपने फोन के साथ इंटेरेक्ट करते हैं।

AI क्षमताओं के साथ Oppo Reno14 Series के साथ आपके डेली काम बेहद आसान हो जाने वाले हैं। असल में, इस फोन सीरीज में Gemini Apps को आसानी से कनेक्ट कर पाएगा। इसी कारण Oppo का मानना है कि आपका फोन आपके लिए एक मददगार असिस्टेंट के तौर पर नजर आने वाला है। फोन को इस्तेमाल करते हुए आपको मज़ा आने वाला है, इसके अलावा आपके लिए चीजें बेहद ही आसान भी हो जाने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 7 फोटो ऑनलाइन लीक, एक बेहद ही स्लीक डिजाइन में आ सकता है फोन?

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :