ओप्पो के लेटेस्ट फ़ोन Oppo A9 को चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा चुका है। इसके साथ ही अब यह डिवाइस प्री-ऑर्डर्स के लिए भी आ चुका है। स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.53-inch Full-HD+ नौच डिस्प्ले दिया है जिसमें स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.7% है। हाल ही में GSM Arena की रिपोर्ट आयी है जिसके मुताबिक इस फोन में Helio P70 SoC के साथ 6GB रैम दी गई है। स्मार्टफोन ColorOS 6 पर रन करता है जो एंड्रॉइड पाई आधारित है। स्टोरेज में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसके बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि फोन में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है। हाल ही में Oppo ने अपना स्मार्टफोन A1k 4,000mAh बैटरी और Helio P22 SoC, के साथ लॉन्च किया है।
आपको बता दें कि Oppo A9 में 3D gradient design मिलता है। यह स्मार्टफोन 3 कलर वैरिएंट्स में आता है जिसमें Mica Green, Ice Jade White और Fluorite Purple शामिल हैं। स्मार्टफोन में GameBoost 2.0 के साथ रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। स्मार्टफोन में कंपनी ने 4,020 mAh की बैटरी दी है।।
Oppo A9 की कीमत और उपलब्धता
Oppo A9 की कीमत की बात करें तो डिवाइस CNY1,799 में आता है यांनी इसकी भारतीय मार्किट में कीमत लगभग 18,746 रुपये हो सकती है। चीन में इस स्मार्टफोन को 30 अप्रैल से सेल के लिए उतारा जाएगा। वहीँ इस फ़ोन को भारत में कबतक लाया जा सकता है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!