Oppo A7 की कीमत में हुई बड़ी कटौती, अब मिल रहा मात्र Rs 12,990 में

Updated on 30-Apr-2019
HIGHLIGHTS

Oppo A7 की कीमत में Rs 2000 की कटौती हुई है

अब इस मोबाइल फोन के 3GB वैरिएंट को मात्र Rs 12,990 और 4GB रैम वैरिएंट को आप मात्र Rs 14,990 में ले सकते हैं

मिड-रेंज स्मार्टफोन Oppo A7 की कीमत में कटौती हुई है, इस मोबाइल फोन की कीमत में आपको भारत में Rs 2000 की कटौती देखने को मिलने वाली है। अगर हम गैजेट 360 की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को 3GB मॉडल में आप मात्र Rs 12,990 में ले सकते हैं, इसके अलावा अगर आप इसका 4GB वैरिएंट लेना चाहते हैं तो आपको यह Rs 14,990 में मिलने वाला है। 

इस मोबाइल फोन को असल तौर पर पिछले साल नवम्बर महीने में लॉन्च किया गया था, इसके 4GB मॉडल को भारत में Rs 16,990 की कीमत में लिया जा सकता था। हालाँकि अब इस मोबाइल फोन की कीमत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों पर बदल दी गई है।

अगर इस डिवाइस के फ़ीचर की बात करें तो Oppo A7 में आपको 6.1 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है। इसके साथी ही इसमें  Qualcomm Snapdragon 450 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन के स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस मोबाइल फ़ोन के बैक पैनल पर में यूज़र्स को ‘3D heat-curved grating pattern’ मिलेगा जो कि  मिरर्ड टेक्सचर पर आधारित होगा। यह मोबाइल फ़ोन यूज़र्स के लिए दो कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमें 'ग्लेज़ ब्लू' और 'ग्लैरिंग गोल्ड' शामिल हैं।

Oppo A7  में 4230mAh क्षमता की बैटरी दी गयी है और कंपनी इस बात का दवा करती है कि इस बैटरी क्षमता के साथ यूज़र्स लगभग 8 घंटे तक फ़ोन को गेमिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है। अगर गेमिंग की बात करें तो फ़ोन में दी गयी HyperBoost टेक्नोलॉजी को Huawei की GPUTurbo टेक्नोलॉजी को टक्कर देने के उद्द्देश्य से तैयार किया गया था। यह टेक्नोलॉजी गेमिंग परफॉरमेंस को शानदार बनाती है।

इस फ़ोन के कैमरा सेट-अप की बात करें तो यह स्मार्टफोन 16MPफ्रंट कैमरा के साथ आता है जो AR स्टीकर्स को सपोर्ट करता है। डिवाइस के बैक पैनल पर ड्यूल रियर कैनज़र मरा सेट-अप दिया गया है लेकिन कंपनी ने इसमें सेंसर्स नहीं दिए है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :