Oppo ने अपनी Oppo A6 सीरीज के नए स्मार्टफोन को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फोन Oppo का लेटेस्ट फोन है और कंपनी ने इसे Oppo A6 Pro के तौर पर लॉन्च किया है। इस फोन को देखते हैं तो जाहिर तौर पर यह सामने आता है कि यह Oppo A5 Pro स्मार्टफोन की पीढ़ी का ही नया फोन है। आइये जानते है कि इस फोन में आपको क्या मिलने वाला है और Oppo के इस फोन को कंपनी ने किस प्राइस में लॉन्च किया है, क्या इंडिया के बाजार में इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है, यह अभी के लिए यह चीन में ही सेल किया जायेगा। आइये इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं।
Oppo A6 Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने एक 6.57-इंच के FHD+ 120Hz Flat OLED डिस्प्ले दी है, इस फोन में Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने 4300mm2 VC Cooling सपोर्ट भी दिया है। इसके अलावा फोन में 16GB तक की रैम और 512GB स्टोरेज भी दी जा रही है।
इतना ही नहीं, अगर फोन के अन्य फीचर्स आदि को देखा जाये तो इसमें आपको IP69, IP68 और IP66 रेटिंग मिलती है। जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। फोन को हाई-प्रेशर वाटर फ्लो क साथ साथ स्प्लैश से लेकर पानी के अंदर आदि के साथ साथ गर्म पानी में भी रखा जा सकता है। इस फोन की पूरी की पूरी मशीन ही वाटरप्रूफ है।
इसके अलावा फोन के डिजाईन को कंपनी ने 6 की ड्यूरेबिलिटी का सपोर्ट दिया है। इस फोन की बॉडी को Oppo Crystal Shield Glass के अलावा Aviation Alloy Frame के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको अल्ट्रा-ड्राप रेसिस्टेंट डायमंड स्ट्रक्चर भी दिया जा रहा है। कुलमिलाकर इस फोन को आप एक दमदार फोन के तौर पर देख सकते हैं।
कैमरा को देखते हैं तो इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा दिया जा रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया जा रहा है, फोन में एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ही दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, फोन की बॉडी MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन के साथ आती है। इसे कंपनी ने एंड्राइड 15 के साथ कलरओएस 15.0 पर लॉन्च किया है।
स्मार्टफोन में एक 7000mAh की बैटरी भी मिलती है जो 80W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको 5G के साथ साथ Dual 4G और VoLTE के साथ साथ Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट भी मिलता है। इसके साथ साथ फोन में USB Type C 2.0 और NFC भी दिया जा रहा है।
आइये जानते है कि आखिर इस फोन को चीन के बाजार में किस प्राइस में लॉन्च किया गया है। अभी के लिए फोनब के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालाँकि, हो सकता है कि आने वाले समय में इसे इंडिया के बाजार में भी लॉन्च कर दिया जाये। फोन को कंपनी ने Black Jade के साथ साथ Gold और Blue कलर में भी लॉन्च किया है। आइये अब इस फोन के प्राइस को देखते हैं।
Oppo ने अपने इस फोन को 3 अलग अलग रैम मॉडल के साथ 3 अलग अलग स्टोरेज मॉडल में ही लॉन्च किया गया है। फोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल 1799 युआन यानी लगभग लगभग 22,235 रुपये में लॉन्च हुआ है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मोडल 1999 युआन यानी लगभग लगभग 24,705 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसके अलावा फोन का 16GB रैम 256GB स्टोरेज मॉडल में 2199 युआन यानी लगभग लगभग 27180 रुपये में लॉन्च हुआ है। वहीँ, अगर आखिर मॉडल को देखते हैं तो यह 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल में 2499 युआन यानी लगभग लगभग 30,885 रुपये के प्राइस में लॉन्च हुआ है।
चीन में इस फोन को खरीदने वाले इसे 12 सितम्बर से खरीद सकते हैं। इस दिन यह फोन सेल पर यहाँ आने वाला है। हालाँकि, इंडिया के बाजार में इस फोन को Oppo F31 Pro के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इंडिया में इस फोन का लॉन्च 15 सितम्बर को होने वाला है!