चीन के स्मार्टफोन निर्माता Oppo ने अपने किफायती स्मार्टफोन ओप्पो A3s के प्राइस में Rs 1,000 की कटौती की है। कंपनी ने इस मोबाइल फोन को Rs 10,990 की कीमत में लॉन्च किया था लेकिन कटौती के बाद इसका प्राइस कम होकर Rs 9,990 हो गया है। स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की जानकारी ओप्पो द्वारा प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन मुंबई में स्थित रिटेलर Mahesh Telecom द्वारा ये जानकारी साझा की गई है। ये स्मार्टफोंस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं और अभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कीमत में ये बदलाव नहीं देखे गए हैं।
ओप्पो A3s एक बजट सेगमेंट में आने वाला स्मार्टफोन है जिसे स्टाइलिश डिज़ाइन, फुल स्क्रीन नौच डिस्प्ले और डुअल कैमरा दिया गया है। आप इस स्मार्टफोन को रेड और डार्क पर्पल कलर में खरीद सकते हैं।
https://twitter.com/MAHESHTELECOM/status/1055309907644289024?ref_src=twsrc%5Etfw
Oppo A3s के specifications की बात करें तो डिवाइस में एक 6.2 इंच की HD+ सुपर फुल स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर नौच भी दिया गया है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर चिपसेट मौजूद है और यह डिवाइस 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, हालाँकि अब इसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट में भी लॉन्च कर दिया गया है, इस स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
Oppo A3s के ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो कि AI ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 के साथ आता है।
Oppo A3s में 4,230mAh की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ सपोर्ट करता है। Oppo A3s एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर OS 5.1 पर काम करता है। डिवाइस में एक म्यूजिक पार्टी नाम का फीचर शामिल किया गया है जिसके ज़रिए A3s यूज़र्स एक साथ म्यूजिक प्ले कर के इसे सिंक कर सकते हैं जिससे कि वोल्यूम को बढ़ाया जा सके।