Oppo के A1k स्मार्टफोन को कुछ हफ़्तों पहले मलेशिया में SIRIM और इंडोनेशिया में TKDN एजेंसी से अप्रूवल प्राप्त हुआ था। बाद में इस स्मार्टफोन को यूरोप से EEC सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ और Gizmochina के हवाले से ख़बरें सामने आ रही हैं कि स्मार्टफोन के CPH1923 मोडल को थाईलैंड में NBTC बॉडी द्वारा अप्रूवल मिल गया है। यह आगामी स्मार्टफोन Oppo A1 का निचला वर्जन होगा जिसे मार्च 2018 में चीन में पेश किया गया था।
NBTC सर्टिफिकेशन से स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है। अगर रुमर्स के बारे में बात करें तो Oppo A1K में 6 इंच की वॉटरड्रॉप स्टाइल नौच वाली डिस्प्ले मिलेगी और स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट, 2GB रैम तथा 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलने वाला है या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। Oppo A1 को मीडियाटेक हीलिओ P23 SoC और 4GB रैम के साथ पेयर किया गया था।
यह आगामी डिवाइस एंड्राइड 9 पाई पर आधारित लेटेस्ट ColorOS 6.0 स्किन पर काम करेगा। डिवाइस में 4,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। सोर्स के मुताबिक Oppo A1k को रेड और ब्लैक कलर के विकल्पों में उतारा जाएगा। कीमत की चर्चा करें तो Oppo A1K की कीमत RMB 999 (लगभग Rs 10,200) रखी जाएगी। Oppo A1 को चीन में 2018 में RMB 1,499 (लगभग Rs 15,370) की कीमत में लाया गया था।
हाल ही में कम्पनी ने ताइवान में अपना OPPO A5s स्मार्टफोन लॉन्च किया था।OPPO A5s एंड्राइड 8.1 ओरियो OS के साथ ColorOS 5.2 UI पर काम करता है और स्मार्टफोन में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड के द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है। हैंडसेट में 4,230mAh बैटरी मौजूद है हालांकि फोन को फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
बजट स्मार्टफोन OPPO A5s ताईवान में इन स्पेक्स के साथ हुआ लॉन्च
इस अनोखे डिजाईन वाले कैमरा से लैस होगा Oppo Reno मोबाइल फोन, नया रेंडर आया सामने