ड्यूल-टोन ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आ सकता है OnePlus 7

Updated on 18-Mar-2019
HIGHLIGHTS

एक बार फिर वन प्लस का लेटेस्ट फ़ोन OnePlus 7 लीक हुआ है जिसमें फ़ोन के ड्यूल-टोन ग्रेडिएंट फिनिश का पता चला है। इसी कलर डिज़ाइन के साथ OnePlus 6T Thunder Purple edition भी लॉन्च किया गया है।

खास बातें:

  • पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है फ़ोन
  • हाल ही में सामने आया था OnePlus 7 का 3D render
  • डिस्प्ले को स्पीकर के तौर पर किया जा सकता है इस्तेमाल

 

OnePlus का 2019 का फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 7,काफी दिनों से चर्चा में है। अभी तक हमने इन लीक रिपोर्ट्स के साथ यह पाया है कि OnePlus 6T की अगली पीढ़ी यानी यह OnePlus 7 स्मार्टफोन ऑल-स्क्रीन डिज़ाइन और एक फ्रंट पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। हाल ही में OnePlus 7 की एक ताज़ा रिपोर्ट लीक हुई है जिसमें फ़ोन के बैक को ग्रेडिएंट फिनिश के साथ दिखाया है। ऐसा पहली बार नहीं होगा जब OnePlus अपने इस लेटेस्ट फ़ोन को ग्रेडिएंट फिनिश के साथ लेकर आएगा।  इससे पहले भी कंपनी OnePlus 6T Thunder Purple edition में  ग्रेडिएंट डिज़ाइन लेकर आ चुकी है।

TigerMobiles (via T3), की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 7तीन नए ग्रेडिएंट कलर्स में लॉन्च होगा। कंपनी two-color shade gradient finish combination, Black Yellow, Black Purple, और Cyan Grey को OnePlus 7 के लिए ला सकती है।  OnePlus अपने इस फ़ोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा को भी ला सकती है जो आज की मार्किट का ट्रेंड बन चुका है। साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी हो सकता है, ठीक OnePlus 6 और OnePlus 6T की तरह ही।

हाल ही में फ़ोन का 3D रेंडर और 360 degree video भी सामने आया था। साथ ही फ़ोन को edge-to-edge डिस्प्ले के साथ बिना नौच क देखा गया था। इसके साथ ही उम्मीद है कि कंपनी screen soundcasting tech का भी इस्तेमाल कर सकती है जहां डिस्प्ले को स्पीकर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही ऐसा पहली बार होगा जब dual curved edge display को कंपनी के फ़ोन में देखा जा सकेगा, ठीक Samsung फ्लैगशिप फ़ोन्स की तरह ही।

वहीँ OnePlus ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि OnePlus 7 में वायरलेस चार्जिंग होगी और साथ ही लीक से माना जा रहा है कि यह डिवाइस truly wireless headphones के साथ आ सकता है। OnePlus 7 Snapdragon 855 SoC octa-core CPU से लैस होगा और साथ ही इसमें 12GB RAM, और 128GB / 256GB स्टोरेज होगा। साथ ही यह OnePlus 7 6.5-inch AMOLED display के साथ QHD+ रेसोल्यूशन में आ सकता है और इसमें 48-megapixel कैमरा, 20-megapixel sensor और एक 16-megapixel sensor 16-megapixel pop-up selfie के साथ हो सकता है। बैटरी में आपको 4,000mAh की क्षमता के साथ यह फ़ोन 44W वार्प चार्जिंग के साथ उपलब्ध कराय जा सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

मोटराइज़्ड पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ दिखा OnePlus 7

Xiaomi Redmi 6 Pro को मिल रहा है एंड्राइड 9 पाई अपडेट: ऐसे करें डाउनलोड

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :