OnePlus Nord CE5 का डिजाइन लीक, एकदम iPhone 16 जैसा होगा लुक? डिटेल में जानें सबकुछ

Updated on 16-Apr-2025
HIGHLIGHTS

OnePlus अपने अगले मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

अब एक नए लीक से इसके बैक डिजाइन का खुलासा हो गया है।

Nord CE5 में एक 7100mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो Nord CE4 के 5500mAh यूनिट पर एक बहुत बड़ा अपग्रेड होगा।

OnePlus अपने अगले मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, और अब एक नए लीक से इसके बैक डिजाइन का खुलासा हो गया है। नया रेंडर Nord CE4 की तुलना में एक बड़ा बदलाव दिखाता है कि अपकमिंग फोन कैसा दिखेगा। सबसे ज्यादा ध्यान देने वाला बदलाव पीछे की तरफ कैमरा मॉड्यूल है, जो अब iPhone 16 के लेआउट से मेल खाता है। Nord CE5 भारत में मई 2025 में आने की उम्मीद है और इसकी कीमत संभावित तौर पर 25000 रुपए के अंदर रखी जाएगी।

कैसा होगा OnePlus Nord CE5 का डिजाइन?

Smartprix के एक एक्सक्लूसिक लीक के अनुसार, OnePlus Nord CE5 में एक फ्लैट फ्रेम और फ्लैट बैक पैनल होगा – जो पिछले फोन के थोड़े कर्व्ड किनारों से अलग है। बैक डिजाइन क्लीन और मिनिमल है, जिसमें OnePlus लोगो बीच में है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत टॉप लेफ्ट पर दिया गया डुअल-कैमरा सेटअप है। इसमें कैमरों को एक ओवल शेप के कटआउट के अंदर दो बड़े रिंग्स में वर्टिकली रखा गया है, जो स्पष्ट रूप से एप्पल के लेटेस्ट iPhone 16 से प्रेरित है। कैमरा रिंग्स के बीच एक छोटा डॉट है – यह एक सेंसर या माइक्रोफोन हो सकता है – साथ ही मॉड्यूल के ठिक बराबर में एक फ्लैश दिया है।

यह भी पढ़ें: 60 सेकंड नहीं, अब WhatsApp Status पर वन शॉट में लगेगा 90 सेकंड तक का वीडियो, देखें कैसे करेगा काम

यह डिजाइन लैग्वेज BBK ग्रुप में पूरी तरह से नया नहीं है। Oppo K13 और अपकमिंग OnePlus 13T जैसे फोन्स में भी ऐसा ही ओवल कैमरा मॉड्यूल है, लेकिन Nord CE5 इसे मिनमल और नीट रखता है। लीक्ड रेंडर इस फोन के फाइनल कलर की पुष्टि नहीं करते, तो असली रिटेल वर्जन अलग शेड्स में आ सकता है।

Nord CE5 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

हार्डवेयर के मामले में, पिछले लीक्स से यह सुझाव मिला कि नॉर्ड सीई5 में 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगी। यह कथित तौर पर मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 चिप से लैस हो सकता है। हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान देने वाला पॉइंट इसकी बैटरी है। Nord CE5 में एक 7100mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो Nord CE4 के 5500mAh यूनिट पर एक बहुत बड़ा अपग्रेड होगा। अपकमिंग फोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद भी यह डिवाइस ज्यादा भारी नहीं लगता, जो डिजाइन को स्लिम बनाए रखता है। बाकी के फीचर्स भी इस सेगमेंट में लिए काफी स्टैंडर्ड हैं। इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज, हाईब्रिड सिम स्लॉट और एक सिंगल-स्पीकर सेटअप शामिल हो सकता है।

अब बात करें कैमरा की, तो OnePlus Nord CE5 में 50MP Sony LYT600 या IMX882 मेन सेंसर OIS के साथ, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 16MP फ्रन्ट-फेसिंग शूटर शामिल होने की संभावना है। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित OxygenOS 15 के साथ आ सकता है।

यह भी पढ़ें: 8000mAh की बाहुबली बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor का ये वाला फोन! प्राइस तो हिला ही डालेगा

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :