OnePlus Nord CE4
OnePlus Nord CE5 को कंपनी लॉन्च कर चुकी है, यह फोन कई लेटेस्ट फीचर और स्पेक्स के साथ आता है. हालाँकि. इसका प्राइस हो सकता है कि आपके बजट से बाहर हो. ऐसे में आप OnePlus Nord CE4 यानी OnePlus Nord CE5 की पीढ़ी के ही पुराने फोन को खरीद सकते हैं. इस समय Amazon India पर यह फोन सस्ते में खरीदने के लिए मिल रहा है. OnePlus Nord CE4 को इस समय आप Amazon GFF Sale 2025 में 15000 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं. Amazon GFF Sale 2025 का आज आखरी दिन है, ऐसे में आप OnePlus के इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं.
OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन को Amazon India पर 24,999 रुपये के प्राइस में लिस्ट देखा जा सकता है. हालाँकि, सेल के दौरान आज आखिरी दिन तक इस फोन पर 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन का प्राइस घटकर मात्र 19,999 रुपये ही बचता है. इस प्राइस में आप दोनों ही कलर वैरिएंट इस समय Amazon India की GFF Sale 2025 में देख सकते हैं. अब आप या तो इस फोन को इसी प्राइस में खरीद सकते हैं. हालाँकि आप बैंक ऑफर का लाभ भी ले सकते हैं. SBI Cards पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट आपको इस फोन पर मिल सकता है. ऐसे में फोन की कीमत 18,999 रुपये मात्र बचती है.
इतना ही नहीं, आप Amazon Pay Balance से 999 रुपये के आसपास की बचत भी कर सकते हैं. आप फोन को No Cost EMI में भी खरीद सकते हैं. इतने पर ही डिस्काउंट ख़त्म नहीं होता है. Exchange Offer का लाभ लेकर फोन को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. असल में, Amazon की लिस्टिंग में 18,250 रुपये के आसपास का डिस्काउंट एक्सचेंज के तौर पर मिल सकता है. हालाँकि. इसके लिए आपके पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना बेहद ज्यादा जरुरी है.
OnePlus Nord CE4 को खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें!
उदाहरण के लिए मानकर चलिए कि आपको अच्छा खासा यानी 10000 रुपये के आसपास का डिस्काउंट अपना फोन देकर मिल जाता है तो आप फोन को 8,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. हालाँकि, अगर आपको लगभग लगभग 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाता है. इतना तो आपके पुराने फोन को देकर आपको मिल ही सकता है. ऐसे में आप फोन को 15000 रुपये के आसपास के प्राइस में खरीद सकते हैं. अब इस डिस्काउंट के साथ अप इस फोन को वाकई खरीद सकते हैं. यह एक दमदार फोन है और इसका डिजाईन से लेकर इसके स्पेक्स और फीचर भी दमदार हैं.
इन सभी फीचर और स्पेक्स को देखकर आप यह तय कर सकते है कि आपको इस फोन को खरीदना चाहिए कि नहीं. असल में, अगर यह फोन आपको 15000 रुपये के अंदर या इसके आसपास के प्राइस में इस समय मिल रहा है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन डील हो सकती है. इस फोन में आपको दमदार स्पेक्स के साथ बेहतरीन डिजाईन आदि भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 Pro Fold 5G को लेकर आई बड़ी खबर, सेल डिटेल को लेकर आई बड़ी खबर, अभी देखें क्या है नया अपडेट