OnePlus Nord 5
अभी हाल ही में अपने OnePlus 13s स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद कंपनी अब Nord Series में अपना नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन की ही पीढ़ी का फोन है। OnePlus Nord 5 को कंपनी ग्लोबल मार्केट में जल्द ही लॉन्च कर सकता है। हालांकि, अभी के लिए इस फोन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कई लीक और रुमर्स इस फोन को लेकर सामने आए हैं। इसका मतलब है कि हमारे पास Nord 5 के संभावित स्पेक्स और फीचर आदि जानकारी है।
इस फोन के हार्डवेयर और डिजाइन को लेकर भी इंटरनेट पर जानकारी सामने आ रही है। OnePlus Nord 5 को प्लास्टिक फ्रेम के साथ साथ ग्लास बैक पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि इस फोन में एक OLED पैनल होने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक नया ही कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: सस्ते में खरीद लो iPhone 16 Pro, इस प्लेटफॉर्म पर लग गई खरीदने वालों की लाइन, मिल रही बेस्ट डील/डिस्काउंट
आइए इस फोन के स्पेक्स और फीचर आदि के बारे में जानते हैं जो लीक और रुमर्स आदि के आधार पर सामने आए हैं। इसके अलावा फोन का संभावित प्राइस और डिजाइन आदि क्या है।
अगर हम OnePlus Nord Series के पिछली लॉन्च टाइमलाइन को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि Nord Series के फोन्स को जुलाई में लॉन्च किया जाता है, ऐसे में हो सकता है कि OnePlus Nord 5 को भी जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। अगर हम टिप्स्टर Yogesh Brar को को देखते हैं तो इनके अनुसार Nord 5 को 8 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है, इसके साथ कंपनी अपने OnePlus Nord CE 5 को भी लॉन्च कर सकती है।
अगर रुमर्स आदि पर ध्यान दिया जाए तो OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन में आपको एक 6.83-इंच की Flat OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है। इसके अलावा फोन में आपको MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 12GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिल सकती है। इसके अलावा फोन में आपको 6700mAh की बैटरी मिल सकती है जो 100W की फास्ट चार्जिंग से लैस होने वाली है।
फोन में कैमरा के तौर पर एक डुअल कैमरा सेटअप को जगह मिल सकती है। फोन में एक 50MP का OIS कैमरा होने के अलावा एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी हो सकता है। फोन के फ्रन्ट पर कंपनी एक 16MP का कैमरा दे सकती है।
अगर हम एक लेटेस्ट रिपोर्ट की बात करें तो OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन को लगभग लगभग 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच के प्राइस में इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी के लिए यह जानकारी आधिकारिक तौर पर कंपनी की ओर से सामने नहीं आई है लेकिन अगर OnePlus Nord 4 के प्राइस को देखते हैं तो इसे इंडिया के बाजार में 27,499 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था। अब जाहिर है कि कंपनी फोन को कुछ अपग्रेड के साथ पिछले फोन से कुछ ज्यादा प्राइस में लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 बनाम Motorola Edge 60 Pro बनाम Motorola Edge 60 Fusion: कौन सा फोन चुनना चाहिए