OnePlus Nord 5 price and feature know here
OnePlus ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित Nord 5 सीरीज़ लॉन्च कर दी है, जिसमें दो दमदार स्मार्टफोन: OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE5 शामिल हैं। दोनों ही फोन प्रीमियम डिज़ाइन, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार डिस्प्ले के साथ आते हैं। नॉर्ड 5 स्मार्टफोन 35 हजार रुपए के अंदर और नॉर्ड सीई5 30 हजार रुपए के अंदर की कीमत में लॉन्च हुआ है। इन डिवाइसेज में 12GB तक की हेवी रैम, 7100mAh तक की बड़ी बैटरी, और बहुत से जबरदस्त स्पेक्स और फीचर्स दिए गए हैं जो आपके स्मार्टफोन अनुभव को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे। आइए आपको इनके सभी स्पेक्स और कीमत आदि के बारे में बताते हैं।
Nord 5 में 6.83 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2800 x 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले 144Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स तक जाती है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्ट किया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट से लैस है। इसमें 12GB तक की रैम है जिसे 12GB तक और बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 512GB तक का स्टोरेज मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए 50MP का वाइड कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 50MP का सेल्फ़ी सेंसर मौजूद है। Nord 5 में 6,800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही इसमें 5W रिवर्स चार्जिंग और बायपास चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह Android 15-आधारित OxygenOS 15 पर चलता है।
इसके अलावा, फोन में डुअल सिम सपोर्ट है, जबकि eSIM सपोर्ट नहीं है। इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type-C पोर्ट और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ नॉइस कैंसलेशन भी दिया गया है।
Nord CE5 में 6.77 इंचका Full HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 1430 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह डिवाइस MediaTek Dimensity 8350 Apex चिपसेट पर काम करता है। इसमें 12GB तक रैम दी गई है और साथ ही 12GB तक की वर्चुअल RAM एक्सपेंशन का विकल्प भी है। इसके अलावा फोन में 256GB तक स्टोरेज मिलता है। साथ ही इसमें 1TB तक का माइक्रोSD कार्ड लगाने का विकल्प भी है, जो Nord 5 में नहीं है।
बात करें कैमरे की तो इसमें 50MP का Sony LYT-600 मेन कैमरा है। 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर के साथ दिया गया है। आखिर में सेल्फ़ी के लिए फ्रंट कैमरा 16MP का है। इसमें 7100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह मॉडल भी यह Android 15-आधारित OxygenOS 15 पर चलता है।
इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type-C पोर्ट और सिंगल बॉटम फायरिंग स्पीकर दिया गया है। नॉइस कैंसलेशन का सपोर्ट भी इसमें मौजूद है।
नॉर्ड 5 का शुरुआती 8 + 256 GB वेरिएंट 31,999 रुपए में लॉन्च हुआ है। वहीं इसके 12 + 256 GB और 12 + 512 GB मॉडल्स की कीमतें क्रमश: 34,999 रुपए और 37,999 रुपए रखी गई हैं। इसके बाद आ जाते हैं दूसरे फोन पर, तो नॉर्ड सीई5 को 8 + 128 GB के लिए 24,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। जबकि इसका 8 + 256 GB और 12 + 256 GB वेरिएंट क्रमश: 26,999 रुपए और 28,999 रुपए में आता है।
ये दोनों डिवाइसेज अमेज़न इंडिया, वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर्स पर इसी हफ्ते से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इनकी सेल 12 जुलाई से शुरू हो रही है।
इन दोनों स्मार्टफोन्स के अलावा वनप्लस ने भारतीय बाजार में अपने नए ईयरबड्स OnePlus Buds 4 को भी लॉन्च किया है जिनकी कीमत 5,999 रुपए रखी गई है।