कंपनी सीईओ ने OnePlus 7 Pro के लॉन्च डेट का किया खुलासा
फ़ोन्स की डिस्प्ले के लिए OnePlus ने पिछली सभी डिवाइस पर खर्च किया तीन गुना ज्यादा
OnePlus ने आखिरकार अपने लेटेस्ट अपकमिंग फ़ोन्स OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। पिछले हफ्ते ही कंपनी के CEO Pete Lau ने फ़ोन्स के लॉन्च को लेकर टीज करना शुरू कर दिया था कि वे जल्द ही लॉन्च डेट करेंगे का खुलासा करेंगे। वहीँ अब कंपनी OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro डिवाइस को 14 मई को लॉन्च करने जा रही है और इस बात की पुष्टि कंपनी ने Twitter पर एक पोस्ट के ज़रिये की है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि कहाँ यह लॉन्च इवेंट आयोजित किया जायेगा। चीनी कंपनी ने “Go beyond the speed” टैगलाइन के साथ फ़ोन्स को प्रमोट कर रही है।
आपको बता दें कि OnePlus 7 Pro एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा जिसकी डिस्प्ले बहुत ही ख़ास होगी और बात का भी संकेत कंपनी ने दे दिया है। The Verge के की रिपोर्ट्स के मुताबिक One Plus के प्रमुख Pete Lau ने अपने बयान में कहा है कि OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी और नई डिस्प्ले दी जाएगी जो यूज़र एक्सपीरियंस को और भी नाार बनाएगी।
कंपनी ने ये भी संकेत दिया है कि OnePlus के ये अपकमिंग डिवाइस यूजर्स को “फास्ट और स्मूथ” एक्सपीरिएंस देंगे और गेमिंग के लिए भी यह अच्छा डिवाइस साबित होगा। OnePlus के CEO ने ट्वीट से बताया कि स्मार्टफोन में नई टेक्नोलॉजी की डिस्प्ले दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि उसने अपने बाकी फ्लैगशिप फ़ोन्स की डिस्प्ले के मुकाबले इन फ़ोन्स की डिस्प्ले पर तीन गुना ज्यादा खर्चा किया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!