8,300mAh की विशाल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का लेटेस्ट फोन, कीमत देख हो जाएंगे खुशम खुश

Updated on 05-Dec-2025

OnePlus ने चीन में अपनी Ace 6 सीरीज़ का नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 6T पेश कर दिया है. यह फोन जल्द ही Oppo China ऑनलाइन स्टोर पर तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसमें क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 सीरीज़ चिपसेट दिया है, जो 26 नवंबर को लॉन्च हुआ था. हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा, बड़ा बैटरी पैक और नया Wind Chaser Gaming Kernel शामिल है. इसके अलावा, इसे IP66, IP68, IP69 और IP69K जैसी मजबूत डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग्स भी मिली हैं.

OnePlus Ace 6T की कीमत और उपलब्धता

OnePlus Ace 6T की शुरुआती कीमत CNY 2,599 (लगभग 33,000 रुपये) है, जिसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है. इसके अन्य मॉडल इस प्रकार हैं:

  • 16GB + 256GB: CNY 2,899 (लगभग 37,000 रुपये)
  • 12GB + 512GB: CNY 3,099 (लगभग 40,000 रुपये)
  • 16GB + 512GB: CNY 3,399 (लगभग 43,000 रुपये)
  • 16GB + 1TB: CNY 3,699 (लगभग 47,000 रुपये)

इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत फोन पर CNY 200 (करीब 2,600 रुपये) की छूट मिल रही है. इसकी सेल चीन में 5 दिसंबर से शुरू होगी. कलर वेरिएंट्स में फ़्लैश ब्लैक, फ्लीटिंग ग्रीन और इलेक्ट्रिक वायलेट शामिल हैं.

OnePlus Ace 6T के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

OnePlus Ace 6T में 6.83-इंच की Full-HD+ (1,272×2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह 165Hz तक का रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 450ppi, 1.07 बिलियन कलर्स, 100% DCI-P3 कलर गैमट और 330Hz तक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है. फोन में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलता है, जिसमें दो परफॉर्मेंस और छह एफिशिएंसी कोर शामिल हैं. इसके साथ 16GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर (f/1.8) OIS के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.2) 112-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ शामिल है. फ्रंट में 16MP का कैमरा (f/2.4) मौजूद है. रियर कैमरा 4K वीडियो 120fps तक रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि सेल्फी कैमरा 1080p वीडियो 30fps तक सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन 8,300mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिसमें 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग दी गई है.

यह डिवाइस Android 16 आधारित ColorOS 16 पर चलता है. अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो फोन में इन-डिस्प्ले 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5G, Wi-Fi 7, NFC, USB Type-C और GPS जैसे सभी मॉडर्न कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी 2 घंटे 45 मिनट की फिल्म, अंदर तक झिंझोड़ कर रख देगी कहानी, IMDb रेटिंग 8.6

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :