अपनी पीढ़ी के पिछले फोन की तरह ही, वनप्लस 8 सीरीज के फोन को लेकर भी लीक और अफवाहों का सिलसिला जारी है, अभी इनके लॉन्च में देरी है लेकिन इन्हें लेकर जानकारी आती ही जा रही है ऐसा कहा जा रहा है कि इन फोंस को 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाने वाला है, हालाँकि लॉन्च से पहले ही इनके बारे में यानी इनकी कीमत और स्पेक्स के बारे में जानकारी ऑनलाइन लीक हुई है, इन दोनों फोंस यानी वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो – को अब तक की सबसे बड़ी लीक मिली है, जिसमें उनकी पूरी स्पेसशीट और प्राइस टैग भी सामने आए हैं।
आपको बता देते हैं कि कीमत के बारे में यह जानकारी यूरोप के एक रिटेलर के माध्यम से सामने आ रही है, हालाँकि अगर इनकी भारतीय कीमत के बारे में चर्चा करें तो यह कीमत आपको असल में 14 अप्रैल को ही पता चलने वाली है। इस कीमत पर ध्यान दें तो सामने आ रहा है कि पिछले साल आये फोंस के मुकाबले इस साल OnePlus Phones की कीमत में इजाफा हो सकता है। आइये अब जानते हैं कि आखिर क्या हो सकती है कीमत।
इस लीक में सामने आ रहा है कि OnePlus 8 मोबाइल फोन की कीमत 719 यूरो यानी लगभग Rs 60,000 के आसपास हो सकती है यह कीमत इस मोबाइल फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की होने वाली है। हालाँकि अगर आप इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 819 यूरो यानी लगभग Rs 68,000 खर्च करने होंगे।
इसके अलावा अगर हम OnePlus 8 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसके 8GB रैम और 128GB मॉडल की कीमत 919 यूरो हो सकती है, यानी इसे Rs 75,000 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप इसका टॉप वैरिएंट लेना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज को 1009 यूरो यानी लगभग Rs 83,000 की कीमत में लॉन्च किये जाने के आसार नजर आ रहे हैं।
वनप्लस 8 सीरीज़ में संभवतः वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 शामिल होंगे, कंपनी की ओर से पिछले लॉन्च के साथ-साथ असंख्य लीक सामने आए हैं। कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट को भी इस मोबाइल फोन के लिए टीज़ किया है, लेकिन यह अनिश्चित बना हुआ है कि क्या यह दोनों स्मार्टफोंस पर उपलब्ध होगा या केवल प्रो वेरिएंट में। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वनप्लस इस साल एक नई सीरीज में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, वनप्लस जेड, हालांकि, आने वाले हफ्तों में चीनी तकनीकी कंपनी से अधिक जानकारी की उम्मीद है।
वनप्लस वेबसाइट पर पोस्ट किए गए आधिकारिक टीज़र से, हम स्मार्टफोन के एक ब्लैक रंग के वैरिएंट को देख सकते हैं। कई विवरण जैसे कि कैमरा स्पेसिफिकेशन या कीमतें अभी तक सामने नहीं आये हैं। हालांकि, पिछले एक महीने में लीक के कारण, हम आने वाले वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन पर कई फीचर्स देखने की उम्मीद कर सकते हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC शामिल हैं।
गौरतलब हो कि, WinFuture वैबसाइट ने आगामी OnePlus 8 के रेंडर साझा किए हैं और पोस्ट से नई जानकारी सामने आई है। इसके अलावा, टिप्सटर Ishan Agarwal ने ट्वीट कर के भी कलर ऑप्शन की जानकारी साझा की है। तीन रंगों में ग्लेशियर ग्रीन, ओनिक्स ब्लैक और इंटरस्टेलर ग्लो शामिल है। ग्रीन वेरिएंट हाल ही में OnePlus 8 Pro के रेंडर में नज़र आया था जबकि ओनिक्स कलर को OnePlus X में देखा जा चुका है। Interstellar Glow वनप्लस परिवार में एक नया कलर एडिशन होगा।
OnePlus 8 में 6.55 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है। दिलचस्प बात यह है कि फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है जबकि प्रो वर्जन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। इसके अलावा, फोन स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसे 8GB/12GB LPDDR4X रैम के साथ पेयर किया जाएगा और फोन में 128GB/256GB UFS 3.0 स्टोरेज मिलेगा।
ओप्टिक्स की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 48MP + 16MP + 2MP के तीन कैमरा होंगे और सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। डिवाइस में 4300mAh की बैटरी मिलेगी और यह 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। पिछले लीक के मुताबिक, फोन में IP रेटिंग या वायरलेस चार्जिंग नहीं देखी गई है। फोन ग्लो, ब्लैक और ग्रीन रंगों में आएगा। OnePlus 8 Pro में 6.78 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन Snapdragon 865 SoC द्वरा संचालित होगा। इसके अलावा फोन में 8GB/12GB LPDDR5 रैम और 128GB/256GB UFS 3.0 स्टोरेज मिलेगा।