OnePlus अपने अगले स्मार्टफोन को पूरी तरह नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च कर सकता है जिसे OnePlus 7 नाम दिया जा सकता है। कई रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिज़ाइन दिया जाएगा और बिना किसी नौच के यह एक बड़ी डिस्प्ले ऑफर करेगा। अब एक नई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि OnePlus 7 स्मार्टफोन को तीन ग्रेडिएंट कलर डेसिंग में लॉन्च किया जाएगा।
स्मार्टफोन कम्पेयरीज़न साइट Tiger Mobiles (via T3) ने तीन ग्रेडिएंट कलर्स में फोन का रेंडर पेश किया है। इन तीन रंगों में ब्लैक, येलो, ब्लैक पर्पल और सियान ग्रे शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार कम्पनी ट्रिपल रियर कैमरा ऑफर करने वाली है। लेटेस्ट लीक से डिवाइस के हार्डवेयर का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि OnePlus 7 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च किया जाएगा।
हाल ही में चीन के रिटेलर Giztop की वेबसाइट पर OnePlus 7 को देखा गया था जहां दावा किया गया था इस स्मार्टफोन की कीमत $569 (लगभग Rs 40,000) रखी जाएगी। लिस्टिंग में दिखाई गई इमेज से स्मार्टफोन के फ्रंट डिज़ाइन का पता चलता है और देखा जा सकता है कि डिस्प्ले पर कोई नौच मौजूद नहीं है और स्मार्टफोन एज-टू-एज डिस्प्ले ऑफर करने के लिए पॉप-अप सेल्फी कैमरा ऑफर करेगा। रिटेलर ने OnePlus 7 की स्पेसिफिकेशंस को भी लिस्टेड किया है।
लिस्टिंग के अनुसार, फोन स्नैपड्रैगन 855 SoC और 12GB रैम से लैस होगा। फोन में 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी और स्मार्टफोन के बैक पर 48+20+16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया जाएगा और फोन में 4,000 mAh की बैटरी मौजूद होगी जो 44W डैश चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!