OnePlus 7 का ये केस रेंडर करता है पॉप-अप सेल्फी का खुलासा

Updated on 09-Apr-2019

खास बातें:

  • डिवाइस के फ्रंट में हो सकता है पॉप-अप सेल्फी कैमरा
  • OnePlus 7 को मई तक किया जा सकता है लॉन्च
  • OnePlus 7 के केस रेंडर्स हुए लीक

 

ट्रिपल कैमरा सेटअप और पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ अगर OnePlus 7 आता है तो, यह ऐसा पहला फ़ोन होगा। अबतक के कई रूमर्स और लीक्स से इस बात का खुलासा हो चुका है कि OnePlus 7 Snapdragon 855, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आ सकता है। इसके साथ ही हाल ही में एक ताज़ा लीक रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें OnePlus 7 के कसक रेंडर्स का खुलासा हुआ है और इससे यह साफ़ पता चलता है कि फ़ोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। इस लीक रेंडर से फ्लैगशिप फ़ोन के ओवरऑल डिज़ाइन का भी पता चलता है। नए केस रेंडर्स से आपको डिवाइस के डिज़ाइन का साफ़ पता चलता है।

ची नई स्मार्टफोन निर्माता OnePlus अपने इस अपकमिंग डिवाइस में OnePlus 6T के कुछ फीचर्स को बदलाव के साथ पेश करेगा। इसके साथ ही उम्मीद यह भी है कि 2019 के ट्रेंड को यह कंपनी OnePlus 7 में फॉलो करते हुए इसे और भी खास बनाये। इन्हीं में शामिल पॉप-अप सेल्फी कैमरा है जिसे हम Vivo और Oppo में देख सकते हैं। इसी के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है। 

AndroidPure की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन केस के रूमर्स के एक नए सेट OnePlus 7 को लेकर इंटरनेट पर छाए हैं जिनेमिन इसके फीचर्स का खुलासा हुआ है कि डिवाइस पॉप-अप कैमरा और ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस  हो सकता है। वहीँ कंपनी ने अभी तक OnePlus 7 के कुछ खास स्पेक्स का खुलासा नहीं किया है। कंपनी इस समय अपने अपकमिंग डिवाइस के लिए 5G सपोर्ट पर भी काम कर रही है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

OnePlus 7 केस रेंडर से सामने आया वर्टीकल ट्रिपल कैमरा सेटअप, सिम कार्ड ट्रे को रखा गया बॉटम में

OnePlus 3 और OnePlus 3T को मिल रहा है Android Pie पर आधारित Oxygen OS बीटा

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :