वनप्लस ने हाल ही में एक नई मिनी साइट शुरू की है जिसमें कम्पनी के 5G एम्बिशन का खुलासा किया गया है। ऐसा हो सकता है कि कम्पनी कल 5G से सम्बंधित घोषणा करे। रुमर्स की मानें तो चीनी स्मार्टफोन निर्माता MWC 2019 में प्राइवेट इवेंट में 5G प्रोटोटाइप पेश करेगा। U.K. के न्यूज़पेपर से एक नई जानकारी सामने आई है कि कम्पनी OnePlus डिवाइस का नया प्रोटोटाइप दिखाने के लिए कम्पनी MWC 2019 प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेगी। यह भी दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन को रेडिकल डिज़ाइन दिया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, आगामी वनप्लस 5G को बड़ा डिज़ाइन दिया जाएगा। हालांकि, अभी डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। पिछले हफ्ते लीक हुई तस्वीरों को देख कर कहा जा सकता है कि फोन में नौच-लेस डिस्प्ले दी जाएगी। OPPO Find X की तरह इस फोन को भी स्लाइडर डिज़ाइन दिया जाएगा।
वनप्लस 6T स्पेसिफिकेशन करे तो को वॉटरड्रॉप नौच डिज़ाइन के साथ पेश किया गया था। इसलिए ऐसा हो सकता है कि कम्पनी अपने अगले फ्लैगशिप में नौच को ख़त्म करे दे। डिवाइस स्नैपड्रैगन 855 मोबाइल प्लेटफार्म द्वारा संचालित होगा। उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस में मौजूद पॉवरफुल चिप बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा।
रुमर्ड OnePlus डिवाइस को भी कल पेश किया जाएगा। यह हैंडसेट साल की दूसरी या तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। शुरुआत में इसे U.S.में शायद पेश न किया जाए। सबसे पहले डिवाइस को यूरोप के बाज़ार में पेश किया जा सकता है। U.K. में यह हैंडसेट खासतौर से EE network पर उपलब्ध होगा। फोन की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। अभी यह पता नहीं चला है कि डिवाइस को किस कीमत में लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 6T को U.S में $549 की कीमत में सेल किया जा रहा है। ऐसा हो सकता है कि 5G-इनेबल फोन को वनप्लस एक महंगी कीमत में लॉन्च करे।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!