OnePlus 7 को Q2 2019 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। MWC 2019, की मानें तो OnePlus 7 को 5G OnePlus डिवाइस के साथ लाया जा सकता है, जैसा कि कंपनी ने दिसंबर 2018 में ही कहा था। OnePlus का 5G smartphone प्रोटोटाइप भी MWC के दौरान ही पेश किया गया जो कि Ericsson network technology पर आधारित है।
OnePlus 7 “flagship killer” फ़ोन को OnLeaks, PriceBaba के ज़रिये लीक किया गया है। OnLeaks के मुताबिक Oppo और Vivo सिस्टर ब्रांड्स की तरह ही वन प्लस भी अपना पहला फ़ोन OnePlus 7 pop-up selfie design के साथ लाने वाला है। OnePlus 7 की लीक वीडियो और तस्वीरें इस बात का खुलासा करतीं हैं कि फ़ोन में 6.5 इंच Optic AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो OnePlus 6T में भी था।
स्क्रीन पर किसी भी तरह का नौच या पिन होल न देकर motorised front-facing कैमरा पॉप-आउट डिस्प्ले के टॉप पर दिया गया है। फ़ोन के टॉप मिडिल पोरशन पर तीन कैमरा वर्टिकली रखे गए हैं। इसमें LED फ़्लैश भी मौजूद है। वहीँ कैमरा स्पेक्स के बारे में किसी भी तरह की जानकारी और नहीं दी गयी है।
https://twitter.com/OnLeaks/status/1102166449886584832?ref_src=twsrc%5Etfw
OnePlus 7 के लेफ्ट किनारे पर वॉल्यूम बटन, वहीँ राइट साइड में अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन दिया गया है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। OnePlus 7 में जहां किसी तरह का ऑडियो जैक नहीं दिख रहा वहीँ एक स्टैण्डर्ड USB Type-C port दिया गया है। साथ ही इसमें स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन भी दिया गया है।
यह दूसरी बार है जब OnePlus 7 को पिछले दो दिनों में लीक किया गया है। इससे पहला का लीक चीनी टिपस्टर @Steven_Sbw ने किया था जिससे फ़ोन का फ्रंट पैनल सामने आया था। लीक इमेज से OnePlus 7 बिना नौच और पंच होल के सामने आया था।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
OnePlus 7 में आपको नहीं मिलने वाली वायरलेस चार्जिंग: रिपोर्ट