OnePlus 7 स्मार्टफोन को अभी लॉन्च होने में कुछ समय बाकी है लेकिन इसे लेकर आये दिन कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है, इस मोबाइल फोन को लेकर इस बार एक नया लीक सामने आया है. इस लीक में एक इमेज को देखा जा सकता है जो मोबाइल फोन के डिजाईन के अलावा इसमें मौजूद कैमरा की जानकारी भी दे रहा है, आपको बता दें कि इस लीक के अनुसार मोबाइल फोन में आपको एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप इसके बैक पैनल पर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही मोबाइल फोन को हर एंगल से भी इस लीक में देखा जा सकता है. यह मोबाइल फोन OnePlus 6T की ही पीढ़ी का नया मोबाइल फोन होगा, जो एक फुल एज-टू-एज स्क्रीन के साथ आ सकता है, इसके अलावा इसमें Vivo NEX के जैसा एक सेल्फी पॉप-अप कैमरा देखने को मिल सकता है.
यह इमेज OnLkeaks के साथ प्राइसबाबा के कोलैबोरेशन के साथ सामने आई है. यहीं से सामने आ रहा है कि OnePlus 7 मोबाइल फोन में आपको एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा और एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है. यह बॉटम में एक छोटी सी चिन की तरह देखा जा सकता है. इसके अलावा अगर बैक पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन के बैक पर आपको एक वर्टीकल ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है.
https://twitter.com/OnLeaks/status/1102166449886584832?ref_src=twsrc%5Etfw
OnePlus के CEO Pete Lau ने Cnet को दिए अपने एक इंटरव्यू में ऐसा कहा है कि OnePlus 7 में आपको वायरलेस चार्जिंग नहीं दी जाने वाली है। अर्थात् आपको बता देते हैं कि आपको आगामी OnePlus डिवाइस में वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलने वाली है। हालाँकि यह चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने फोन में उन सभी फीचर्स को शामिल कर सकती है, जिनके कारण यह मोबाइल फोन फ्लैगशिप मोबाइल फोन की श्रेणी में आकर खड़ा होने वाला है। हालाँकि ऐसा होने के बाद भी ऐसा माना जा रहा है कि फोन की कीमत ज्यादा नहीं होने वाली है। लेकिन अगर इस मोबाइल फोन में वायरलेस चार्जिंग को शामिल किया जाता तो यह आगामी OnePlus मोबाइल फोन एक ऐसा मोबाइल फोन बन जाने वाला था, जो कई अन्य स्मार्टफोंस को टक्कर देने में सक्षम बन जाता।
हालाँकि ऐसा भी नहीं कहा जा सकता है कि आने वाले फोंस में यानी OnePlus के आगामी फोंस में वायरलेस चार्जिंग को शामिल नहीं किया जाने वाला है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Lau ने Cnet को ऐसा भी बताया है कि उनकी डैश चार्ज के मुकाबले वायरलेस चार्जिंग काफी स्लो है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
6 मार्च हो होने वाली है Xiaomi Redmi Note 7 की पहली सेल
Realme 3 मोबाइल फोन भारत में हुआ लॉन्च, इस दिन होगी इसकी सेल