ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus अपने OnePlus 7 स्मार्टफोन को 2019 के पहले चरण में लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा इसकी ही पीढ़ी के एक अन्य फोन को दूसरे चरण में लॉन्च किये जाने की खबर है। आपको बता दें कि OnePlus की ओर से इसके बहुप्रतीक्षित मोबाइल फोन यानी कंपनी के पहले 5G फोन को इस साल में ही लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इस मोबाइल फोन के डिजाईन और स्पेक्स के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ लीक और रुमर्स जरुर सामने आये हैं। जो डिवाइस को लेकर काफी कुछ कहते हैं हालाँकि आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है।
OnePlus 7 को एक इंडस्ट्रियल केस में OnePlus 6T के साथ देखा गया है। पिक्चर में डिवाइस पतले बेज़ेल्स के साथ दिखाई देता है लेकिन हम यह नहीं कह सकते हैं कि यह OnePlus 6T के मुकाबले ज़्यादा कम बेज़ेल्स ऑफर करता है। हालांकि, डिवाइस के टॉप पर कोई नौच मौजूद नहीं है और स्पीकर OnePlus 6T की तुलना में काफी चौड़ा है।
https://twitter.com/xiaovai77/status/1083941073217417217?ref_src=twsrc%5Etfw
इस तस्वीर में डिवाइस का निचला हिस्सा नहीं दिखाया गया है इसलिए यह कहना मुश्किल होगा कि डिवाइस के बॉटम में कैसे बेज़ेल्स मौजूद हैं या चिन को और पतला किया गया है या नहीं।
https://twitter.com/Steven_Sbw/status/1095740960573538304?ref_src=twsrc%5Etfw
तस्वीर में नौच न दिखाई देने से हम उम्मीद कर सकते हैं कि OnePlus 7 में स्लाइडर मौजूद होगा। हालांकि, यह नहीं कहा जा सकता है कि यह मैकेनिकल स्लाइडर होगा या मोटराज्ड।
OnePlus 7 स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आ सकता है और इसे अलग-अलग रैम स्टोरेज विअक्ल्पों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा संभावना है कि डिवाइस को Warp Charge 30 के साथ लॉन्च किया जाए जिसे OnePlus 6T McLaren Edition में पेश किया गया था।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!