ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि OnePlus अपने अपकमिंग डिवाइस OnePlus 7 में 3.5mm का हेडफ़ोन जैक नहीं देगी और इसी तरह Apple, Google और बाकी ब्रांड्स को ही फॉलो करते हुए इस तरह का फैसला लिया। इस चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का कहना है कि फ़ोन से ऑडियो जैक को हटाए जाने से एक बड़ी बैटरी डिवाइस में उपलब्ध कराई जा सकती है। वहीँ OnePlus 6T ने इस तरह का कोई क्लैरिफिकेशन नहीं दिया है जिससे यह बात साफ़ हो कि कंपनी ने ऑडियो जैक क्यों नहीं दिया।
2018 के पहले हाफ में OnePlus 6 के लॉन्च में OnePlus ने wireless earphones, OnePlus Bullets Wireless को पेश किया था लेकिन वे पूरी तरह से वायरलेस नहीं थे, Apple के AirPods या Samsung Gear IconX की तरह। इससे यह पता चलता है कि OnePlus अपने अगले डिवाइस को पूरी तरह से वायरलेस हेडफोन के साथ लॉन्च करना चाहता है।
हाल ही में OnePlus के CEO Lau ने इस बात को और भी साफ़ कर दिया है कि आखिर कंपनी ने 3.5mm ऑडियो अगले डिवाइस में जगह क्यों नहीं दी है। दरअसल इसकी वजह कंपनी का पहला 'ट्रूली वायरलेस हेडफोन' है जिससे यूज़र्स को और भी बेहतर वायरलेस एक्सपीरियंस मिल सके।
एक Weibo पोस्ट में यह भी कहा गया है की चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपना पहला 'truly wireless headphone' फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 7 के साथ पेश करेगी। सीईओ ने यह भी कहा है कि जहां पिछले साल लाये गए Bullets Wireless काफी अच्छे साबित हुए वहीँ कंपनी इसे और भी बेहतर बना सकती है।
उन्होंने यह भी कहा है कि मेनस्ट्रीम कंज़्यूमर्स के लिए हैडफ़ोन एक्सपीरियंस को और भी बेहतर कैसे बनाया जा सकता है, इस पर ज़ोर दिया जा रहा है और साथ ही इस बात की अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं आयी है कि कंपनी वायरलेस हेडफोन्स पर काम कर रही है या नहीं। कंपनी के ये अपकमिंग हेडफोन्स AirPods को टक्कर दे सकते हैं। OnePlus Qualcomm के साथ भी aptX adaptive audio इंटीग्रेशन के लिए काम कर सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
मोटराइज़्ड पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ दिखा OnePlus 7
OnePlus 7 की 360 डिग्री वीडियो लीक, ऐसा है डिज़ाइन