चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने अपने अभी हाल ही में आये OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोंस के लिए एंड्राइड 10 की पुष्टि कर दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इन फोंस को एंड्राइड 10 का अपडेट गूगल की ओर से एंड्राइड 10 को रिलीज़ करते ही दे देने वाली है। आपको बता देते हैं कि गूगल की ओर से आधिकारिक तौर पर एंड्राइड एंड्राइड 10 को 3 सितम्बर को पेश करने वाली है।
आपको बता देते हैं कि एंड्राइड 10 का अपडेट गूगल के पिक्सेल फोंस को उसी समय मिलने वाला है, जैसे ही यह अपडेट बाजार में आता है। यह अपडेट सभी पिक्सल फोंस को मिलने वाले हैं, जैसे आपको बता देते हैं कि यह Pixel, Pixel XL, Pixel 2 सीरीज, Pixel 3 series, और Pixel 3a सीरीज को उसी समय मिलने वाला है।
इसके अलावा अब इस लिस्ट में ऐसा लग रहा है कि OnePlus के लेटेस्ट फोंस को भी शामिल किया जाने वाला है, इसका मतलब है कि पिक्सेल फोंस के साथ OnePlus के फोंस को भी यह अपडेट एंड्राइड 10 की घोषणा के साथ ही मिलने वाला है। एंड्राइड 10 के टॉप 10 फीचर्स के बारे में आप यहाँ जान सकते हैं।
आपको बता देते हैं कि आपको एंड्राइड 10 में डार्क मोड, डेस्कटॉप मोड मिलने वला है, इसके अलावा इसे यही नहीं बल्कि UI में भी कुछ बदलाव मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं आपको कलर थीम भी इसमें नई थीम भी मिलने वाली है। इसके अलावा आप इसके साथ वाई-फाई की शेयरिंग QR कोड के माध्यम से भी कर सकते हैं।
गौरतलब हो कि, OnePlus ने अभी हाल ही में अपने OnePus 6 और OnePlus 6T मोबाइल फोंस के लिए लेटेस्ट Oxygen OS अपडेट जारी किया था। इसके अलावा इन फोंस को अगस्त महीने का एंड्राइड सिक्यूरिटी पैच भी मिला है। इस नए अपडेट के बाद OnePlus 7 Pro में मौजूद कुछ नए फीचर्स ही आपको OnePlus 6T मोबाइल फ़ोन में मिले हैं। जैसे आपको अब इन फोंस में जेन मोड, फ्नाटिक मोड भी गेमिंग मोड मिल रहा है, जिसके कारण आपके फोन में बढ़िया गेमिंग की जा सकती है।