OnePlus 6T के बैटरी इशू को लेकर कई यूजर्स ने Reddit का सहारा लेकर शिकायत की है, अभी कंपनी की ओर से इस बाए में कोई पुष्टि नहीं की गई है, कि इस समस्या को कब तक ठीक कर दिया जाएगा।
पिछले साल वनप्लस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वॉटर ड्रॉप नौच और 3,700mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया था, जो की एक दिन की बैटरी लाइफ ऑफर कर सके। कुछ यूजर्स ने फोन में बैटरी का अजीब बिहेवियर नोटिस किया है।
OnePlus 6T यूजर्स ने शिकायत के लिए Reddit का सहारा लिया है। हालांकि, यह एक बड़े पैमाने पर फैलने वाली समस्या नहीं है। एक यूजर ने बताया की उसके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ आधी हो चुकी है। यूजर ने बैकग्राउंड एप्स को रेस्ट्रिक्ट करके, कैशे क्लियर कर के फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट करने की कोशिश भी की लेकिन कोई तरीका काम नहीं आया है। अभी तक यह बग अननॉन है।
एक अन्य यूजर ने बताया कि स्क्रीन-ऑन टाइम 6-7 घंटे से कम होकर 4 घंटे हो गया है। एक यूज़र ने यह भी बताया कि बैटरी लाइफ में कमी के अलावा उसका फोन हीट भी होने लगा था। हालांकि, फ़ैक्टरी रीसेट के बाद यह समस्या ठीक हो गई थी।
अभी वनप्लस ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है और अगर आपके वनप्लस 6T डिवाइस में ऐसी कोई समस्या आ रही है तो इसे फ़ैक्टरी रीसेट कर सकते हैं या फिर कंपनी की ओर से इसे फिक्स करने के लिए अपडेट का इंतज़ार कर सकते हैं।