OnePlus 6T को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था और अब इस मोबाइल फोन का एक नया कलर वैरिएंट भी लॉन्च कर दिया गया है जिसे OnePlus 6T Thunder Purple नाम दिया गया है।
वनप्लस ने चीन में OnePlus 6T का Thunder Purple कलर वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह नया वैरिएंट OnePlus 6T के लॉन्च के करीब एक हफ्ते बाद ही लॉन्च कर दिया गया है। अभी इस नए कलर वैरिएंट को केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है। इस नए कलर वैरिएंट के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत RMB 3,399 रखी गई है।
अन्य 8GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत क्रमश: RMB 3,599 और RMB 3,999 रखी गई है। कलर के अलावा डिवाइस की हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वनप्लस 6T स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 6T में 6.41 इंच की ऑप्टिक AMOLED 19.5:9 डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080p पिक्सल है और इक्सी पिक्सल डेंसिटी 402 PPI है। स्क्रीन को नया कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है और वनप्लस का कहना है कि नए नौच की बदौलत डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 86 प्रतिशत हो जाता है जो OnePlus 6 में 83.8 प्रतिशत था। OnePlus का कहना है कि कम्पनी ने डिस्प्ले के ब्राइटनेस लेवल, कलर एक्यूरेसी और कलर रेंज को और बेहतर बनाने पर भी काम किया है।
जैसे की उम्मीद की जा रही थी OnePlus 6T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC द्वारा संचालित है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz तक है तथा डिवाइस को दो वैरिएंट्स 6GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। यह LPDDR4X रैम और UFS 2.1 2-लेन स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन लेटेस्ट ऑक्सीजन OS पर लॉन्च किया गया है जो एंड्राइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधिरत है। नया OS कई नए सुधर और नए फ़ीचर्स के साथ आता है जिसमें अपडेट हुए गेमिंग मोड और स्मार्ट बूस्ट आदि शामिल हैं जो ऐप स्टार्ट अप टाइम को 5-20 प्रतिशत तक बढ़ाता है।