OnePlus ने आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा की है कि उसका OnePlus 6T Thunder Purple कलर वैरिएंट 16 नवम्बर, 2018 से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाने वाला है, और इस डिवाइस की कीमत Rs 41,999 हो सकती है। इस मोबाइल फोन को आप एक ही वैरिएंट यानी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ले सकते हैं। हालाँकि ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में आप इस डिवाइस के अन्य वैरिएंट भी खरीद पाएं लेकिन अभी के लिए आप इसके इसी मॉडल को खरीद सकेंगे।
हालाँकि अभी तक OnePlus की ओर से इस बारे में कोई भी खबर सामने नहीं आई है कि आखिर OnePlus 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले अपने इस स्मार्टफोन के अन्य कलर वैरिएंट भी लाने वाला है या नहीं। इस डिवाइस को अमेज़न इंडिया, Oneplus.in, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं, इसके अलावा आप ऑफलाइन भी इस डिवाइस को वनप्लस स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
जैसा कि हमने आपसे कहा है कि आप 16 नवम्बर से अमेज़न इंडिया और Oneplus.in के माध्यम से इस डिवाइस को खरीद सकते हैं, यह सेल 2:00PM पर शुरू होने वाली है, इसके अलावा अगर आप इसे क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और अन्य सभी OnePlus स्टोर्स से लेना चाहते हैं तो इसकी सेल 11:00 AM पर ही शुरू होने वाली है। यह डिवाइस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिल सकता है, इसके अलावा इसी कीमत में यानी Rs 41,999 की कीमत में आपको OnePlus 6T के मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक वैरिएंट भी मिलते हैं।
अभी तक के लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि अगर आप इस डिवाइस को HDFC बैन का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके खरीदते हैं तो आपको Rs 1,500 का कैशबैक मिलने वाला है। इसके अलावा रिलायंस जियो के अनलॉक द स्पीड ऑफर के तहत आपको Rs 5,400 का इंस्टेंट कैशबैक पहला रिचार्ज पर मिलेगा जो आप Rs 299 से www.jio.com, रिलायंस डिजिटल स्टोर, माय जियो स्टोर्स, जियो रिटेलर्स और माय जियो ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। इस Rs 299 वाला प्रीपेड रिचार्ज को करने के बाद आपको वनप्लस का यह डिवाइस 3GB 4G डाटा रोजाना के साथ मिलेगा, इसके अलावा आपको इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और जियो एप्स का कॉन्टेंट एक्सेस भी मिलने वाला है।